ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को ‘मोर बालवाड़ी, योजना के तहत मिल रहा है निशुल्क समर गतिविधि का लाभ

0
Spread the love

 

✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

 

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को  ‘मोर बालवाड़ी, योजना  के तहत मिल रहा है निशुल्क समर गतिविधि का लाभ

 

देवभोग:- गांव के बच्चे भी इस बार गर्मी की छुट्टियों में पेंटिंग,सिंगिंग के अलवा ग्रुप में बैठ कर शैक्षणिक कला कौशल को बढ़ाने वाले खेल खेलते नजर आए। ऐसा समग्र शिक्षा अभियान रायपुर के निर्देशन में एनजीओ आव्हान ट्रस्ट द्वारा बालवाड़ी के बच्चो के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है।संस्था के जिला समन्वयक विजय यादव ने बताया की देवभोग ब्लॉक में  6 जून से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है,अब तक प्राथमिक शाला धूपकोट, सिनापाली, मूरगुडा में आयोजन किया गया है।16 जून तक कूल 10 चयनित स्थानों में इसका आयोजन किया जाना है।आयोजन की शुरुवात स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हो रही है।इस आयोजन में आंगनबाड़ी के बच्चो के अलवा,कक्षा 1 व 2 में पढ़ने वाले बच्चों को शामिल कराया जा रहा है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी उपस्थिति हो रहे हैं। क्रीड़ा, मनोरंजन शारीरिक विकास के अलावा धागा पेंटिंग,पत्तियों से चित्र बनाना,भाषा विकास हेतु कविता,कहानी, संख्या ज्ञान का आदर्श डेमो दिखाया जा रहा है।  कौशल विकास के साथ ही घर पर बच्चो के अध्ययन कौशल को बढ़ाने अभिभावक की कैसी व कितनी भूमिका होनी चाहिए इसकी सिख भी दी जा रही है। ब्लॉक में 16 जून से पहले 10 स्कूलों में इस आयोजन को करने का लक्ष्य रखा गया है।कार्यकर्म को सफल बनाने सहायक समन्वयक एकलव्य साहू की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed