डोहल में पूल बनने से किसानों के बीच हर्ष का माहौल
डोहल में पूल बनने से किसानों के बीच हर्ष का माहौल
✍️रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद
देवभोग: सालो से डोहल के किसान तरस रहे थे पूल को सरपंच पंच के पहल से बना पूल अब जल भराव के समस्या से मिलेगी मुक्ति। किसान कमलू पोटी,मनीराम ,चुमन,कमल,साधु राम से बात करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा लंबे समय से जमीन जल भराव हो जाने के कारण किसानी कार्यों मे काफी समस्या का सामना करना पड़ता था लंबे समय के मांग के पश्चात मानसून आने से पहले ही पूल का निमार्ण हो गया है,जिससे आवाजाही के साथ साथ किसानी कार्यों में सोहलियत होगी।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम छत्तीसगढ़ के तहत 4.8 लाख की स्वीकृति राशि से बना हुआ है। मनरेगा योजना से क्षेत्र मे पंचायतों द्वारा सैकड़ों जगह पुल पुलिया स्वीकृति कर क्षेत्र मे होने वाले जल भराव के समस्या व आवागमन के सुविधाओं का प्रयास कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।डोहल पंचायत में भी सालों से कुछ किसान जल भराव के समस्या से जूझ रहे थे 2 से 3 फीट पानी जमा हो जाने के कारण धान भी खराब हो जाया करता था लेकिन अब बरसात से पहले ही किसानों को मिला पुल की सौगात अब समय पर पुल बनने से किसानों में है खुशी का महौल।