घोषणा पत्र में किए गए वादो को पूरा करे राज्य सरकार.. राकेश साहू अध्यक्ष. विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ (छ.ग.)..

0
Spread the love

रायपुर.. बालोद…… छ.ग. के विद्यामितानों (अतिथि शिक्षक) को सरकार बनने के बाद आज पर्यंत इन साढ़े चार सालों में जनघोषणा पत्र के अनुसार नियमितीकरण नहीं किये जाने तथा शिक्षक भर्ती 2023 में अतिथि शिक्षकों को 02 अंक बोनस दिये जाने के विरोध में सूचना देते हुए अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया , कि छ.ग. के विद्यामितानों (अतिथि शिक्षक) को सरकार बनने के बाद आज पर्यंत इन साढ़े चार सालों में जनघोषणा पत्र के अनुसार नियमितीकरण नहीं करते हुए, आगामी छ.ग. शिक्षक भर्ती 2023 में अतिथि शिक्षकों को 02 अंक बोनस दिया जा रहा है। 

जबकि अतिथि शिक्षकों (पूर्व पदनाम विद्यामितान) सत्र शैक्षिक सत्र 2016 से प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में सेवारत् होने से अधिकतर शिक्षक साथियों का उम्र 45 के पार हो चुका है, जो कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से ही वंचित हो जा रहे हैं,जबकि अतिथि शिक्षक जो कि 2016 से छ.ग. के दुर्गम, बीहड़, वनांचल के क्षेत्रों में अपनी सेवाऐं दे रहे थे। छ.ग. कांग्रेस के जनघोषणा पत्र 2018 के पृष्ठ क्रमांक 35 के अंतिम लाइन में छ.ग. के मूल निवासी विद्यामितान के रिक्त पदों पर प्राथमिकता से नियमितीकरण किये जाने का वादा किया गया और सरकार बनने के बाद मंत्री परिषद का आदेश क्र. / 554 दिनांक 02.03.2019 के द्वारा विद्यामितानों के हितो के संरक्षण की बात कही गई एवं माननीय शिक्षा मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग के अर्ध शास. पत्र क्रमांक / 106 / 20 / मंत्री / स्कू. शि. अनु.जा., ज.जा., अ. पि.व.एवं अ.सं.क.सह./20. दिनांक 03/02/2019 द्वारा विद्यामितानों को शिक्षाकर्मी वर्ग-01 में मर्ज करने हेतु पत्र जारी किया गया, किंतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विद्यामितान शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड करते हुए, नियमितीकरण करना छोड़ उल्टा अतिथि शिक्षक का पद सृजित कर दिया गया, यह कहते हुए कि आने वाले सत्र में आपको नियमित कर दिया जाएगा। लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय ने विद्यामितानों को अतिथि बनाते वक्त भी साथ छलपूर्वक लगभग 300 विद्यामितानों को सेवा से पृथक कर दिया वे आज पर्यंत सरकार के इन चार सालों में सेवा में बहाली के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, और जो 2200 अतिथि शिक्षक बने उन्हें भी एक-एक कर अनवरत बाहर करते जा रहे हैं। संचालनालय द्वारा हमें भ्रमित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग का पत्र दिनांक 16/03/2022 और लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर का पत्र दिनांक 31/03/2022 आदेश जारी किया गया अतिथि शिक्षकों के स्थान पर स्थानान्तरण, पदोन्नति एवं सीधी भर्ती से किसी भी नियमित व्याख्याता की पदस्थापना नहीं कि जावेगी। लेकिन उक्त आदेश की अवहेलना स्वयं संचालनालय द्वारा ही किया गया। आज सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से जहां अतिथि शिक्षक कार्यरत है, उस पद को रिक्त बताकर जानकारी मंगाई जा रही है और अतिथि शिक्षकों को छ.ग. शिक्षक भर्ती 2023 में 02 अंक बोनस दिये जाने व अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही जा रही है, उसमें भी विभिन्न दांव पेंच शामिल करने से वह बोनस सिर्फ हाथी के दाँत साबित हो रहे हैं, उसका लाभ भी किसी शिक्षकों को मिलता नज़र नहीं आ रहा है । जिससे यह स्पष्ट है, कि संचालनालय द्वारा किस प्रकार से विद्यामितान अतिथि शिक्षकों के साथ छल व भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। अब हमें यह ज्ञात हो चुका है कि संचालनालय द्वारा किस तरह से हमें गुमराह कर हमें बर्बाद करने की साजिश की जा रही है। जिसके कारण विद्यामितान अतिथि शिक्षक संघ छ.ग. शिक्षक भर्ती 2023 में अतिथि शिक्षकों को 02 अंक बोनस दिये जाने व अनुभव प्रमाण पत्र का पुरजोर विरोध करता है। क्योंकि संचालनालय के उक्त कृत्यों से यह स्पष्ट हो चुका है कि संचालनालयीन अधिकारियों द्वारा विगत 04 वर्षो से हमें अंधेरे में रखकर हमारे साथ विश्वासघात किया गया, पूर्व के किसी भर्ती प्रक्रिया में भी विद्यामितानों को जनघोषणा पत्र के पृष्ठ क्र. 35 के अंतिम लाइन में शामिल वादे,*”वे विद्यामितान, जो छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं, की नियमितीकरण रिक्त पदों पर प्राथमिकता से की जायेगी। “* का पालन नहीं किया गया, जो कि संगठन के ढाई हजार परिवारों पर अन्याय होना प्रतीत हो रहा है,लेकिन अब हम किसी भी प्रकार के छलावे में नहीं आएँगे ।

 

अतः छत्तीसगढ़ सरकार से विनम्र आग्रह है, कि *छ.ग. कांग्रेस के जनघोषणा पत्र 2018 में छ.ग. के निवासी विद्यामितान के नियमितीकरण करने का जो वादा किया गया है उसे पूर्ण करें, या यह कहकर सभी अतिथि शिक्षकों को बाहर कर दिया जाये कि छ.ग. कांग्रेस सरकार अपने जनघोषणा पत्र 2018 का वादा पूर्ण नहीं कर सकती।* क्योंकि हमें अपना अधिकार चाहिए भीख नहीं।

 

हम छ.ग. के विद्यामितानों (अतिथि शिक्षक) को सरकार बनने के बाद आज पर्यंत इन साढ़े चार सालों में जनघोषणा पत्र के अनुसार नियमितीकरण नहीं किये जाने तथा शिक्षक भर्ती 2023 में अतिथि शिक्षकों को 02 अंक बोनस के नाम पर प्रशासनिक षड्यंत्र करते हुए विद्यामितानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किये जाने के विरोध में दिनांक 20/05/2023 से धरना स्थल तूता नवा रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, और यदि सरकार विद्यामितान अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए अपने जनघोषणा पत्र में किये वादे को पूरा नहीं करती है, तो हम समस्त विद्यामितान (अतिथि शिक्षक) संचालनालय का घेराव करते हुए उग्र आंदोलन करने और संचालनालय परिसर में आत्मदाह करने हेतु बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी “छत्तीसगढ़ सरकार और लोक शिक्षण संचालनालय” की होगी।

 

हम विद्यामितान संघठन सभी प्रेस बंधुओं से निवेदन करते हैं, कि हमारी आवाज़ को सरकार तक पहुँचा कर हमें. नियमित किया जाय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed