आकाशीय बिजली कड़कने से पीडीएस गोदाम में लगी आग, 2 हजार बारदाना जलकर राख
✍️ रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद
आकाशीय बिजली कड़कने से पीडीएस गोदाम में लगी आग, 2 हजार बारदाना जलकर राख
देवभोग:- मौसम विभाग ने रविवार को ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में भारी बारिश एवं बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की थी जिसके अंतर्गत आज देवभोग विकासखंड के कोसोमकानी में बिजली कड़कने से पीडीएस गोदाम में आग लगने से गोदाम में रखे खाद्य सामग्री एवं दो हजार बारदाने जलकर राख हो गए ।
आपको बता दें कि देवभोग अंचल में शाम 3:30 बजे से बारिश के साथ बिजली भी कड़क रही थी,जिससे कोसोमकानी के पीडीएस गोदाम में खाद्य सामग्री शक्कर, चावल और बारदाने रखी हुई थी एवं गाज गिरने से बारदाने में आग लग गई जिससे लगभग दो हजार बारदाने जलकर राख हो गई एवं बिजली के तार भी जल गए तथा खाद्य सामग्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही देवभोग तहसीलदार जयंत पाटले एवं सहायक खाद्य अधिकारी रवि कोमर्रा घटनास्थल पहुंचे।
घटना की जानकारी देते हुए तहसीलदार जयंत पाटले ने कहा कि गोदाम में खाद्य सामग्री के साथ बारदाना रखा हुआ था एवं बिजली कड़कने के साथ गोदाम में गाज गिरने से वहां रखे बारदाने में आग लग गई जिसके कारण हजारों बारदाने जलकर राख हो गई एवं खाद्य सामग्री शक्कर एवं चावल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस सरकारी उचित मूल्य की दुकान में 3 ग्रामों कोसोमकानी, नवागुड़ा एवं ऊपरपीटा का गोदाम है।