सोनल जैन मामले में भाजपा युवा नेता रुद्र प्रकाश साहू ने भूपेश बघेल सरकार से किया कार्यवाही की मांग… बघेल के राज में बेटियाँ नहीं है सुरक्षित…. रुद्र प्रकाश साहू…
बालोद…. जिले के गुरूर के युवा नेता. शक्ति केंद्र प्रभारी कोचवाही एवं किसान मोर्चा सदस्य मंडल गुरुर. रुद्र प्रकाश साहू. ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में जुआ सट्टा, शराब और गुंडागर्दी. चरम पर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को यह सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि. जब एक छत्तीसगढ़ की बेटी को कांग्रेस विधायक और उसकी प्रतिनिधि ही प्रताड़ित करे तो “गुंडों मवालियों” कि सरकार ना कहे तो क्या कहें।
विधायक प्रतिनिधि छेड़खानी करता है, शिकायत लेकर सबसे पहले लड़की रायगढ़ विधायक के पास जाती है.. विधायक बोलता है “कंप्रोमाइज करो” ऐसा कांग्रेसी की सरकार मे गंदी राजनीति करने वाले मुंह बंद करने की प्रयास किया जाता है. ऐसे विधायक को बर्खास्त कर देनी चाहिए और भूपेश जी इतनी गंदी स्थिति को देखते हुए उसको तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए आप सरकार में आने से पहले गंगाजल की कसम खाकर बोले थे. छत्तीसगढ़ में शराब बंद होगा मगर भुपेश जी आपके राज में गांव-गांव सट्टा एवं शराब का धंधा खुले आम बेखौफ होकर चल रहा है . आपके इस राज्य में माता बहने सुरक्षित नहीं है. आज प्रदेश की हालत बहुत खराब है ऐसे संकट में आपको रायगढ़ व सारंगढ़ विधायक को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। आप भुपेश जी आप छत्तीसगढ़िया छत्तीसगढ़ के बहन बेटी की इज्जत बचाना आपका परम कर्तव्य है इसलिए मैं भी एक छत्तीसगढ़िया हूं रूद्रप्रकाश साहू (मंडल गुरुर)आप अपने विधायक को तुरंत बर्खास्त कीजिए नहीं तो छत्तीसगढ़िया लोग आपको माफ नहीं करेंगे और 2018 में गंगाजल लेकर कसम खाए थे वही गंगाजल लेकर हाथ में छत्तीसगढ़िया 2023 में आपको दूर खदेड़ देंगे और छत्तीसगढ़ में आप कभी नजर नहीं आओगे।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट