पर्याप्त सबूतों के बावजूद पुलिस प्रशासन हो रहा लकवाग्रस्त… जिला धमतरी का मामला..
छग धमतरी..जिले में लगातार जिले में जुआ,सट्टा और.अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चलने की शिकायत मिल रही हैं, इधर छोटे उम्र के लड़के भी सट्टा सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त होते जा रहे हैं।
अपको बता दें आईपीएल मैच समेत आनलाईन माही सट्टा बुक समेत कई अन्य आनलाईन सट्टा प्लेटफॉर्म धडल्ले से फलफूल रहा है । सट्टे को लेकर धमतरी के पड़ोसी जिलों में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर सक्रिय पुलिस कार्यप्रणाली को प्रदर्शित किया है।
अपको बता दें कि इस आनलाईन सट्टा के मामले में जिले के कुछ सफेदपोश नेताओं, बड़े कारोबारी समेत कुछ खाकी के लोग भी शामिल होने की आशंका है…… वहीं कुछ विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो आनलाइन सट्टा जिसे रायपुर सायबर सेल में केस दर्ज कराई गई थी जिसे जांच हेतू धमतरी प्रेषित किया गया था… मामले में संबंधित जांच अधिकारी सटोरियों को नोटिस जारी कर बयान दर्ज किए हैं लेकिन अभी तक शिकायतकर्ता द्वारा पर्याप्त सबूत दिए जाने बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होना संलिप्तता सांठगांठ की आशंका जताई जा रही है जिसकी चर्चा शहर के गलियारों में व्याप्त है।
वहीं जनकारी तो यह भी है कि पुलिस के उच्च अधिकारी सटोरियों को बचाने के चक्कर में लगे हुए हैं।
*मुख्यमंत्री ने कहीं कार्यवाही की बात…*
वहीं प्रदेश के मुखिया CM भूपेश बघेल बुधवार को अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान धमतरी दौरे पर थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम भटगाँव में जन चौपाल लगाकर आम जनता से संवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उसका निराकरण करने का सख्त निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुआ,सट्टा के साथ कोई भी अवैध कार्य हो,जानकारी मिलने सबके खिलाफ कार्रवाई होगा। मैं मीटिंग लेने वाला उसमें मैं बोलूंगा,।
बहरहाल जिला पुलिस प्रशासन कार्यवाही की मूड में नहीं लग रही है देखना होगा की कब तक यूं ही संरक्षण देते हुए सटोरियों का बचाव करती है या मुख्य्मंत्री के संज्ञान में आने के बाद कुच कार्यवाही होती है…???.???