निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर 21 मई से गुरुर में. युवाओ से अपील.. निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आज ही कराए रजिस्ट्रेशन..
गुरुर/बालोद -गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर का संचालन स्थानीय शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरुर के खेल मैदान में किया जा रहा है.
राष्ट्र सेवा की जज्बा रखने वाले ऐसे समस्त युवक युवतियां जो हाई स्कूल या हाई सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत हैं तथा जिनकी आयु 15 वर्ष से ऊपर है वे इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठा सकते हैं.
प्रशिक्षण अवधि 21 मई से 24 जून 2023 तक किया जाएगा. 20 मई की शाम 5:00 बजे तक सभी अभ्यार्थी ऑफलाइन/ऑनलाइन या उचित माध्यम से प्रपत्र भरकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के जिला उपाध्यक्ष चोवेंद्र साहू दुर्गा चौक गुरुर के पास जमा किया जा सकता है. इस संबंध में किसी भी प्रकार से अन्य जानकारी के लिए 9999816395 पर संपर्क किया जा सकता हैं . ऐसे अभ्यर्थी जो पिछले साल प्रशिक्षण में भाग लेने आए थे वे यदि पुनः भाग लेना चाहते हैं तो वे भी इसके पात्र होंगे.
परिषद के जिला उपाध्यक्ष चोवेंद साहू ने जानकारी में बताया कि उत्तरा सिन्हा, कमलेश भारद्वाज और अजय सिंह व महेश्वर कुमार अभ्यर्थियों को फिजिकल ट्रेनर के रूप में मैदान पर मौजूद रहेंगे.पिछले साल जिला इकाई बालोद द्वारा सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था.जिसमें एक हजार के आसपास अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, तथा प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही अनेक अभ्यर्थियों को सेना में जाने का भी अवसर प्राप्त हुआ .यह बहू चर्चित और बहू प्रशंसित आयोजन पूर्व विद्यार्थियों एवं जनसामान्य द्वारा भारी दबाव की वजह से पुनः प्रारंभ किया जा रहा है .लोगों से उम्मीद है जिस प्रकार पहले प्रशिक्षण के दौरान लोगों का प्यार और उत्साह में मिला उससे प्रेरित होकर हम इस बार पुनः दूने उत्साह के साथ यह कार्यक्रम संचालित कर सकेंगे।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट