नकली सोने चांदी बेचने वाले गिरोह को बालोद पुलिस ने किया गिरफतार. बीबी बच्चों के साथ करता था ठगी. आरोपीगण बनारस(उत्तरप्रदेश) के रहने वाले है. उक्त प्रकरण में 03 पुरूष, 02 महिला को किया गया गिरफतार..पढ़िए पूरी खबर..

0
Spread the love

बालोद–क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी, आपराधिक तत्व के व्यक्ति के निगरानी रखने, सोने चांदी सफाई, सराफा बाजार में चेक करने हेतु श्रीमान पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री आनन्द छाबड़ा के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी एवं समस्त थाना प्रभारी को प्रतिदिन अपने क्षेत्र में सतत् पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, घटना दिनांक 15.05.2023 कि करीबन 11:30 बजे प्रार्थी प्रवीण तीनखेड़े के हलधर चौक स्थित गंगा मैया ज्वेलर्स दुकान में 04 आदमी एवं 02 औरत आये जिनमें से एक औरत अपने साथ 03-04 साल का बच्चा रखा था, उनमें से एक आदमी अपना नाम रामजी पिता छोटलाल निवासी हीरापुर का रहने वाला बताकर बोला कि मेरी दो बहन को गिफ्ट देना है उसके लिए कोई चांदी का सामान दिखाओं कहने पर 02 थाली जिसका वजन 25,775 को प्रार्थी द्वारा उन लोगो को एक जोड़ी पुराना पायजेब कीमती 30,135 रू. के बदले में दिया, तथा बचत रकम 4360 रू नगद दिया उसी दिन शाम करीबन 06:00 बजे चांदी के पुराने पाजेब को थाना अर्जुन्दा पुलिस के माध्यम से थाना बालोद को उक्त सोने चांदी की दुकान जाकर बेचे गये समान को चेक करने हेतु भेजने पर चेक करने से वह नकली निकला इस तरफ उक्त व्यक्तियों द्वारा दुकान में आकर नकली चांदी का पाजेब बेचकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 227/2023 धारा 420, 34 भादवि का अपराध कायम कर अरोपियों रामजी, बाबूलाल, दाता सोनी, राजकुमारी, कंचन से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताये कि सभी आरोपिया के द्वारा एक ही परिवार के सदस्य है उनके द्वारा एक राय होकर नकली चांदी का जेवर बेचकर ठगी करना बताये है,
जप्त संपत्ती :-
01. दो जोड़ी नकली चांदी का पाजेब वजनी 1000 ग्राम कीमती 14,000 रू,
02. 35 नग चांदी का पतला नकली पायल वजनी 500 ग्राम कीमती 2500 रू,
03. 02 नग असली चांदी की नई थाली 275 ग्राम कीमती 25, 775 रू,
04. 01 जोड़ी बच्चे का असली चांदी का चुड़ा लगभग 5 ग्राम कीमती 450 रू,
05. 01 जोड़ी असली चांदी का पायल 03 तोला कीमती 2400 रू. कुल जुमला रकम 45, 125 रू.
आरोपीगण का पूर्ण नाम पता :-
01. रामजी सोनी पिता छोटेलाल सोनी उम्र 45 वर्ष,
02. बाबूलाल सोनी पिता छोटेलाल सोनी उम्र 53 वर्ष,
03. दाता सोनी पिता छोटेलाल सोनी उम्र 36 वर्ष,
04. कंचन सोनी पति दाता सोनी उम्र 32 वर्ष,
05. राजकुमारी सोनी पति रामजी सोनी उम्र 42 वर्ष, सभी निवासी अनेई थाना बड़ागांव जिला बनारस उत्तरप्रदेश पुरे प्रकरण विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री नवीन बोरकर, उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, उपनिरीक्षक शिशिर पाण्डेय थाना प्रभारी अर्जुन्दा, आरक्षक भूपेश कुमार साहू, राधेश्याम पिस्दा, मोहन कोकिला, महिला आरक्षक लक्ष्मी पटेल, सायबर सेल बालोद से आकाश दुबे एवं थाना बालोद स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed