आनलाईन सट्टा पर पड़ोसी जिलों में ताबड़तोड़ कार्यवाही…धमतरी जीरो बटे सन्नाटा…
छत्तीसगढ धमतरी…छत्तीसगढ के धमतरी जिला में आनलाईन सट्टा धडल्ले से बेखौफ जारी है. आनलाईन सट्टा के करोबार में व्यापारी समेत नेताओं की संलिप्तता दिखाई पड़ रही है…..।.
आईपीएल मैच शुरू हुए डेढ़ माह बीत गए और अपनी अंतिम कगार पर है…. धमतरी जिला सटोरियों और आनलाईन सट्टे का गढ़ बनते जा रहा है जो एक मोबाईल दुकान से संचालित हो रहा है….इस दरम्यान गृह मंत्री का भी दौरा रहा लेकिन सटोरियों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा..। लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक अपना खाता खोलने में नाकाम रही है… या यूं कहें कि सटोरियों को प्रशासन का मौन समर्थन प्राप्त है जिसके चलते किसी का डर नहीं है… और बेखौफ, बेधड़क तौर से जारी है…. जिसमें युवा पीढ़ी अपनी गाढ़ी कमाई और जवानी दोनों बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सटोरियों के दोनो हाथ मलाई है और मुंह कढ़ाई में नजर आ रहा है।
अपको बता दें कि मिली जानकारी और स्त्रोतों मुताबिक़ अब इस माही बुक सट्टा एप की तार महादेव एप से जुड़ता नज़र आ रहा है लेकिन प्रशासन चूं तक नहीं कर रहीं हैं, सूत्रों की मानें तो ममला साफ तौर पर संलिप्तता का है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों समेत सफेदपोश नेताओं का संरक्षण और तो और सायबर सेल जो इंटरनेट और आनलाईन , डिजिटल प्लेटफार्म पर घटित अपराधों से संबंधित अंकुश लगती हैं, खामोश नज़र आ रहे हैं, कोई प्रतिक्रिया नहीं है कोई कार्यवाही नहीं…।
या संभावनाएं यह भी है की उच्च आधिकारियों से सीधा सांठगांठ के चलते बाकी सबको चुप करा दिया गया है…..।
हालाकि इस मामले में रायपुर सायबर सेल में हुए शिकायत आधार पर पुलिस संबंधितों को नोटिस भेज कार्यवाही शुरू की है…
यहां हुई कार्यवाही….
आपको बताते चलें बीते महीनों में छत्तीसगढ के कुछ पुलिस अधीक्षकों द्वारा आनलाईन छोटे बड़े सटोरियों पर कार्यवाही की थी….. लेकिन धमतरी जिला में बडी सटोरी खाईवाल जो की शहर के मोबाईल दुकान से संचालित होती है इसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होना पुलिसिया कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं……..
वहीं दुर्ग पुलिस द्धारा ऑनलाइन महादेव एप के माध्यम से सट्टा खेलाते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने 25 नग मोबाइल, 3 लैपटॉप सहित 5 लाख से अधिक के सामान जब्त किए थे। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने 38 खातों के 2 करोड़ रुपए होल्ड कराए हैं….
सूरजपुर में बडी कार्रवाई करते हुए 38 बैंक खातों के 2 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि को होल्ड कराया गया हैं।
वहीं दो दिन पहले कांकेर जिला में बडी कार्यवाही करते हुए सटोरियों के खाते 83 लाख से ज्यादा रूपया का लेनदेन होना पाया गया। खाते में वर्तमान में 96 हजार रुपया शेष होना पाया गया है। खाते में शेष रकम 96 हजार को होल्ड कराया गया है,। खातों में एक करोड़ 93 लाख रूपए का लेन-देन किया जाना पाया गया है।
जांजगीर चांपा में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, 3 बैंक अकाउंट पासबुक एवं दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ थाना नवागढ़ में धारा 420, 34 भादवि दर्ज की गई.।
मख्यमंत्री ने दिया था एप को लेकर बड़ा बयान:_
सीएम भूपेश बघेल
बता दें कि महादेव एप पर कार्रवाई को लेकर आज सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. सीएम बघेल ने कहा था कि महादेव एप में भाजपा के लोगों का नाम आया था, इसलिए अब महादेव एप मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
आज सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि किसान व्यापारी नेता अधिकारी, सब पर ईडी छापा मारती है, लेकिन अडानी पर ईडी छापा नहीं मारती है और ऐसा लगता है वहां ईडी के दफ्तर एमपी, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में ही नहीं है. भाजपा के इशारे पर ये सब किया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा था कि ED नान घोटाला, चिटफंड और महादेव ऐप पर कार्रवाई नहीं करती है क्योंकि इसमें भाजपा नेताओं के नाम हैं. ।
बहरहाल मामले में कुछ पार्टियों के नेता गृह मंत्री और मुख्य्मंत्री से शिकायत कर कार्यवाही की बात भी कही है…।