मदर्स डे पर थाना गुरूर में महिला कमांडो का किया गया सम्मान. महिला संबंधी अपराध, साइबर क्राईम, अभिव्यक्ति एप व यातायात के नियमो की जानकारी साझा किया गया..
बालोद–दिनांक 14.05.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी भानुप्रताप साव के नेतृत्व में थाना परिसर गुरूर मे मदर्स डे के अवसर पर थाना क्षेत्र के महिला कमांडो का सम्मान कर मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग मे थाना प्रभारी द्वारा महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा, आनलाईन साइबर ठग ,सोशल मिडिया का उपयोग कैसे करे,
यातायात नियमो को पालन करने के संबंध मे जानकारी साझा किया गया व गांवो मे सट्टेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वो की जानकारी साझा हिदायत दिया गया है व शाम नियमित पैदल पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया हैं। कार्यक्रम के दौरान थाना टीम व महिला कमांडो द्वारा बस स्टैण्ड मेन रोड गुरूर के पास वाहनो को रोककर यातायात नियमों के पालन कराने नियंत्रित गति से वाहन चलाने, मोटर सायकल मे तीन सवारी नही चलने, हेलमेट लगाने हेतू आम जनता से अपील किय। उक्त कार्यक्रम मे निरीक्षक भानुप्रताप साव, सउनि धनेश्वर साहू , म.प्र.आर. नर्मदा कोठारी, म.आरक्षक महेश्वरी, पूर्णिमा ठाकुर, सुमन साहू व ग्रामीण चंद्रिका बाई अध्यक्ष महिला कमांडो, कौशिल्या बाइ,राधाबाई ठाकुर, कुंजबाई, पार्वती सभी निवासी दुपचेरा, अघनी बाई नोमिन बाई निवासी खुंदनी एवं सुशीला बाई, हुलसी साहू राम दुलारी निवासी मुजालगोंदी उपस्थित रहे।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट