गोलामाल को हराकर अमलीपदर 11 स्टार बना विजेता, फाइनल मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे

0
Spread the love

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

गोलामाल को हराकर अमलीपदर 11 स्टार बना विजेता, फाइनल मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे

 

,*देवभोग:-* देवभोग ब्लॉक के डोंगरीगुड़ा में रात्रि कालीन टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें फाइनल मैच अमलीपदर 11 स्टार एवं गोलमाल के बीच खेला गया जिसमें फाइनल मैच का आनंद लेने के लिए युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे एवं किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे, जिनका समिति के पदाधिकारियों द्वारा बैच एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।

मैच रात्रि कालीन होने के कारण मौसम भी काफी सुहावना रहा काफी मात्रा में दर्शक दीर्घा मैच का आनंद लेने के लिए मौजूद रहे। वर्तमान में देवभोग ब्लॉक में आईपीएल की तरह क्रिकेट का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है, जिसका आनंद लेने के लिए युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे व विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे उपस्थित रहे एवं क्रिकेट का खूब लुफ्त उठाया।

फाइनल मैच अमलीपदर 11 स्टार एवं गोलमाल के बीच खेला गया जिसमें अमलीपदर 11 स्टार की टीम गोलमाल को हराकर डोंगरीगुड़ा रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा किया।

विजेता टीमों को बधाई देते हुए किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा कि हमारे क्षेत्र में हर खेल के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं पर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होने के कारण खिलाड़ी उभरकर नहीं आ पाते हैं एवं अनेक प्रकार की समस्याओं से खिलाड़ियों को भुगतना पड़ता है, वरना ऐसी भी कई खिलाड़ी हैं जो यदि अच्छी संसाधन एवं मार्गदर्शन मिले तो यहां के खिलाड़ी वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश का भी प्रतिनिधित्व करें।

मंच पर उपस्थित सभी अतिथियो ,आयोजकों, क्रिकेट प्रेमियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आशीष पांडे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ी उभर कर आएंगे एवं आने वाले दिनों में और भी बड़ी-बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी। आपको बता दें कि यह रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि इस टूर्नामेंट में आयोजकों को बेमौसम बारिशो का सामना करना पड़ा जिसके कारण कई बार बारिश के कारण क्रिकेट नहीं खेला गया एवं फाइनल मैच भी जिस दिन खेला जाना था बारिश के खलल के कारण मैच रद्द करना पड़ा एवं दिनांक 7 मई 2023 को फाइनल मैच अमलीपदर एवं गोलामाल के बीच खेला गया जिसमें अमलीपदर 11 स्टार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोलामाल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed