वैवाहिक जीवन की बधाई देने घर घर. गांव गांव जा रहे हैं भैया अजेंद्र साहू.. शादी की बधाई के साथ ही दांपत्य जीवन में गीता का ज्ञान जरूरी है. इसलिए श्री मद भागवत गीता भेंट की जा रही है. संध्या साहू..
बालोद गुरूर.. जिले के गुरूर जनपद पंचायत क्षेत्र के लोकप्रिय जनपद पंचायत सदस्य संध्या साहू और युवा मोर्चा महामंत्री अजेंद्र साहू जी. समाज सेवा में अग्रणी तो है. हर किसी के दुख सुख में शामिल तो होते हैं. वहीं आजकल शादी समारोह में भी बहुत व्यस्त नजर आ रहे हैं. अभी हाल ही में कई शादी समारोह में अलग ही नजर आए. एक ओर वर वधु को बधाई के साथ श्री मद भागवत गीता भेंट करते हुए देखे जा सकते हैं. हमारे सम्वाददाता द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि. आजकल के समय में गीता का ज्ञान ही सर्वोपरि है. जो जीवन जीने की कला सिखाता है. साथ ही समाज में ऊँच नीच. भेद भाव. ईर्ष्या द्वेष सब को भूल कर एक समान विचार धारा के साथ अपने और अपने परिवार और समाज का कल्याण करने की शिक्षा देते हैं. इसलिये आज के इस समय में. गीता का ज्ञान बहुत ही महत्वपूर्ण है।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट
.