छगन मूंदड़ा ने सिपेट का भ्रमण किया व सर्टिफिकेट प्रदान किये…

0
Spread the love

छगनलाल मूंधड़ा ने सिपेट का भ्रमण किया व सर्टिफिकेट प्रदान किये।

भारत सरकार के भनपुरी स्थित सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (सिपेट) का भ्रमण किया । संस्थान में आगमन पर सिपेट के संचालक ए. के. जोशी ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । सिपेट द्वारा विभिन्न संकायों में डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स संचालित किये जा रहे हैं जिनके माध्यम से विभिन्न जिलों के छात्र एवं छात्राएं अध्ययन कर प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर रहे है। भ्रमण के दौरान सिपेट में स्थापित तरह तरह की मशीनें एवं इनके माध्यम से छात्र छात्राओं द्वारा बनाई जा रही वस्तुओं का अवलोकन किया । इस अवसर पर सिपेट के संचालक ए. के. जोशी, प्रोजेक्ट मैनेजर जे. के. दास तथा सीएसईडीसी के मुख्य अभियंता अब्दुल शकील, कार्यपालन अभियंता एस. के. सोनी, सहायक अभियंता एच. आर. वर्मा, आर. के. जैन सहित सिपेट के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं अध्ययनरत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। सिपेट के संचालक ने सीएसआईडीसी द्वारा संस्थान को भवन उपलब्ध करने के लिए आभार प्रकट किया तथा सिपेट द्वारा संचालित कोर्स एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा अवगत कराया कि विगत 2 वर्ष की अल्पावधि में सिपेट के लगभग 3200 (80%) छात्र एवं छात्राओं को प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो चूका है। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में छगन मूंधड़ा ने सिपेट द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं जिन छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार प्राप्त हुवा है उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed