सनौद में होगा जिला निषाद समाज का महाधिवेशन.. 5100 जोड़ा सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा होगा महा आरती.. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा निषाद समाज नाम…
बालोद. गुरूर.. जिला निषाद समाज बालोद का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 07-05- 2023 दिन रविवार को सनौद( गुरुर )में रखा गया है इस अवसर पर महाआरती का आयोजन किया जावेगा जिसमें एक साथ 5100 जोड़ा (पति- पत्नी) महा आरती में भाग लेंगे जो कि किसी समाज के लिए ऐतिहासिक होगा । इस ऐतिहासिक रिकार्ड को *गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड* मे दर्ज करने लिए दिल्ली से टीम सनौद पहुँचने वाले है । बालोद जिला निषाद समाज का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा । अतः आत्मीय समाजिक जनों से निवेदन है कि इस महाआरती मे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त के लिए जोड़ा मे ( पति- पत्नि) सनौद पहुँचे , और महाआरती में शामिल होकर भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें ! उक्त अपील निषाद समाज के ओर से टीका राम निषाद. टोमन निषाद ने की है…
पल पल की ख़बरों के लिए पढ़ते रहिए सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज.. के. नागे की रिपोर्ट..