सोरम शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने पहुंचे – सांसद मोहन मंडावी.. परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय सेवा में दे नौकरी..
बालोद गुरूर.. छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में विगत 1 दिन पहले हुई दिल दहला देने वाली दुर्घटना से 11 लोगों की मौत हुई है दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलते ही कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सम्माननीय सांसद मोहन मंडावी जी शोकाकुल परिवार से ग्राम सोरम भटगांव पहुंचकर मुलाकात कर मेहमान और परिवार के लोगों को इस इस दुख की घड़ी में हिम्मत रख कर अपने जीवन काल की आगे की गतिविधि संभल कर चलने चलने के लिए और समस्त ग्रामवासी को मदिरापान से दूर रहने तथा सड़कों पर घर से निकले तो सावधानी से सफर करने की सलाह देकर आए हैं और साथ ही साथ परिवार जन में एक छोटा भाई है जिनके चपरासी की नौकरी के लिए कलेक्टर साहब को आदेशित किए हैं साथ ही साथ एक मृतक परिवार को जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा ₹400000 देने की घोषणा हुई है उससे गांव वाले और परिवार संतुष्ट नहीं है जिस पर सांसद मोहन मंडावी ने प्रत्येक मृतक को ₹400000 देने की घोषणा करने के लिए अनुशंसा कर लेटर भेजने की बात कहीं और गांव वालों को आश्वस्त किए है सांसद मोहन मंडावी जी के साथ सजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र मंडल गुरुर के युवा मोर्चा के महामंत्री अजेंद्र साहू युवा मोर्चा के साथी राजेंद्र साहू , प्रमोद सिन्हा, रवि साहू एवं भारी संख्या में सोरम के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट