एक ही परिवार के 10 लोगों की दुर्घटना में हुई मौत से दहल उठा बालोद. धमतरी जिला के सरहदी क्षेत्र.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक प्रकट करते हुए मुआवजा देने की घोषणा की..
बालोद गुरूर.. जिले के सीमांत क्षेत्र में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में ग्राम सोरम के एक ही परिवार के 10 लोगों की मृत्यु हो गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग 10 बजे साहू परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने मरकाटोला जा रहे थे.
तभी सामने आ रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर होने से बोलेरो वाहन का परखच्चे उड़ गए. वहीं गाड़ी में सवार पूरे परिवार का मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों के माध्यम से थाना पुरुर को ख़बर चलते ही थाना प्रभारी पूरे दल बल के साथ घटना स्थान पहुंच कर अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए कार्यवाही पूरी की गई. थाना स्टाप एवं अस्पताल गुरूर स्टाप पूरी मुस्तैदी के साथ रात भर लगी रही. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपना दुख प्रकट करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने मामले जानकारी मुख्यमंत्री को दी. वहीं मुख्यमंत्री ने भी अपना दुख व्यक्त करते हुए प्रति मृतकों को 4 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
गांव में पसरा सन्नाटा….
एक साथ 11 लोगों की चिता देख रो पड़े ग्रामीण…
ग्रामीणों ने बताया समान्य परिवार से थे. साहू परिवार. रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. इस तरह की घटना होना बहुत ही दुखद घटना है।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट