किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया मुख्यमंत्री को किसान हितैषी, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी से किसानों की आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़*

0
Spread the love

 

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

 

*किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया मुख्यमंत्री को किसान हितैषी, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी से किसानों की आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़*

 

*देवभोग:-* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों को उनकी धान की उपज का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा करने के साथ ही बिंद्रानवागढ़ के हजारों किसानों में खुशी की लहर हैं। तो वही किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने मुख्यमंत्री की इस किसान हितैषी घोषणा से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ही किसानों के दुख :दर्द को समझ सकते हैं। किसानों को अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल में धान बेचने से उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी और राजीव गांधी  किसान न्याय योजना ने राज्य के साथ-साथ बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र के किसानों का हौसला बढ़ाया है ।सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में किसान हितेषी फैसले लेने से अब किसानो ने खेती की ओर ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं। अब किसान आधुनिक तकनीकी से खेती की ओर आगे बढ़ रहे है। खेती को नुकसान का व्यवसाय समझने वाले किसान अब फिर से खेती किसानी की ओर दोबारा लौटने लगे हैं।

किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने किसान, मजदूर व महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है। वर्तमान में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसको शासन के योजनाओं का लाभ न मिला हो। भूपेश सरकार द्वारा किसानों का अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने से किसानों के दैनिक जीवन की आवश्यकता पूरी होने के साथ-साथ भविष्य के लिए राशि की बचत भी होगी। पिछले वर्ष 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई थी, अब उसे भूपेश सरकार ने बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया है जिससे  इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा।

 

*बिंद्रा नवागढ़ के करीब पचास हजार से ज्यादा किसानों को मिलेगा इसका लाभ….*

किसान कांग्रेस  विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार की इस नई पहल से बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के करीब पचास हजार से ज्यादा किसानों को इसका लाभ पहुंचेगा ।और किसान अपनी आय दुगनी बढ़ा सकते हैं। बता दें जब से आशीष पांडे इस पद को संभाले हुए हैं तभी से क्षेत्र का सघन दौरा कर किसानों के साथ रूबरू होकर भूपेश सरकार के किसान हितेषी योजना के बारे में बतला रहे हैं। उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने 2 साल कोरोना काल जैसी महामारी आने के बावजूद किसानो के लिए भूपेश सरकार ने जो सराहनीय कार्य किए हैं वो बीजेपी के 15सालों के शासन काल से भारी पड़ रहा हैं। जिससे किसानों के चेहरे में खुशी साफ झलकती दिख रही है। किसानों के चेहरे पर मुस्कान आना भी लाजमी है क्योंकि सरकार जिस तरह से किसान हितेषी योजना लागू कर रही है। निश्चित तौर पर इस प्रकार की योजना से किसानों की आय दोगुनी होगी और किसान समृद्ध व खुशहाल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed