मैनपुर विकासखंड के राशन दुकानो में 10 करोड़ का चावल घोटाला | खाद्य विभाग और राशन दूकान संचालको की मिलीभगत से कोरोना काल का चावल वितरण में गड़बड़ी |
रायपुर | गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसमे खाद्य विभाग और राशन दूकान संचालको की मिलीभगत से कोरोना काल का चावल वितरण में गड़बड़ी कर 10 करोड़ रूपये का भ्रष्ट्राचार किया गया है | मैनपुर विकासखंड के राशन दुकानों में खाद्य विभाग और संचालकों ने 20 हजार क्विंटल से भी जादा का राशन का घोटाला कर दिया है। प्रति राशन कार्ड में 5 से 25 किलो अतिरिक्त कोरोना काल का चावल बांटना था लेकिन खाद्य विभाग और संचालकों ने नहीं दिया है | मैनपुर विकासखंड के 74 राशन दुकानो में 38474 राशन कार्डधारी परिवार हैं। कार्डों में सदस्य संख्या 1,53,436 है | कार्ड में प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलो अतिरिक्त चावल वितरण किया जाना था। लेकिन संबंधित दुकानों के सेल्समैन ने ऐसा नहीं किया। प्रति कार्ड औसतन 15 किलो राशन दबा दिया।
मैनपुर एसडीएम को किया गया है शिकायत | पर खाद्य विभाग नहीं कर रहा है जांच
स्थानीय महिला समूहों ने मामले की शिकायत किया है पर खाद्य निरीक्षकों की टीम के द्वारा राशन दुकानदारों की जांच नहीं किया जा रहा है स्थानीय महिला समूहों ने राशन दुकानदारों की जांच की मांग किया है स्थानीय महिला समूहों ने एसडीएम से पीडीएस चावल वितरण में गड़बड़ी को लेकर आवेदन दिया और दुकानदारों खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने मांग कीया है | परन्तु खाद्य विभाग के द्वारा दुलान संचालको से मिलीभगत कर लिया गया है और किसी भी दुकान का जांच नहीं किया जा रहा है |