सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल का परीक्षा परिणाम घोषित

0
Spread the love

 

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

 

सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल का परीक्षा परिणाम घोषित

 

देवभोग (उरमाल):- आरटीई के अंतर्गत पढ़ने वाली छात्रा बहन सिद्धि अग्रवाल बनी टॉपर, प्राप्त की 100 में से  100%अंक ।

आज सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय उरमाल में सत्र 2022–23 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । विद्यालय के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक के उपस्थिति में की गई परिणाम की घोषणा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर किया गया विद्यालय के अध्यक्ष श्री प्रेमावतार खरे व्यवस्थापक श्री जसवंत गोयल सह सचिव श्री अनिल अग्रवाल सदस्य श्री आनंद साहू श्री डीगेश देवांगन श्री परश कौशिक अभिभावक श्री किशोर कुमार कश्यप श्रीमती श्वेता जोशी सुभद्रा यादव तथा अभिभावकों की उपस्थिति में  विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमाकांत बेहेरा जी के द्वारा परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया विद्यालय में  कक्षा द्वितीय की बहन सिद्धि अग्रवाल ने 100 में से 100% प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अतिथियों के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किया गया।

*अरुण से अष्टम तक का परीक्षा परिणाम-*

*कक्षा अरुण* से प्रथम ब. भूमिप्रिया यादव 95.50%, चकोर प्रधान 93.10% द्वितीय मानसी तिवारी एवं भौमिक बघेल 92.40% तृतीय, *कक्षा उदय* से वैभव कश्यप एवं कल्पना कश्यप 97.5%  प्रथम, भैया लक्षित गोयल एवं गौरव किसी 97.30% द्वितीय, सुशील नागेश 96.40 तृतीय, *कक्षा प्रथम* से ओंकार साहू 99%प्रथम, राखी अग्रवाल 98.50% द्वितीय नमन साहू प्रतीक साहू दिनेश कुमार यादव 97%तृतीय, *कक्षा द्वितीय* से सिद्धि अग्रवाल 100% प्रथम्,जीत कश्यप एवं अमन तिवारी 99% द्वितीय,हर्षिता खरे 97.50% तृतीय, *कक्षा तृतीय* ब. मुस्कान कश्यप 96%प्रथम प्रमोदिनी साहू 93%द्वितीय मो.इदरीश 92% तृतीय, *कक्षा चतुर्थ* से मयूर जोशी 98.50%प्रथम्, ताम्रध्वज कश्यप 95%द्वितीय ,चैतक कश्यप 94.50%तृतीय, *कक्षा पंचम* से कनिष्का खरे99% प्रथम्, किरण यादव 98.50%द्वितीय मानवी यादव98% तृतीय, *कक्षा षष्ठम्* नीहार देवांगन93.66% प्रथम्, कमलेश नागेश 92.50%द्वितीय, कुलदीप जोशी एवं नैतिक साहू 89.66% तृतीय, *कक्षा सप्तम्* से बहन कशिश खरे 96.83% प्रथम्,ओनत नागेश 95.66%द्वितीय, योगेश साहू 94.66% तृतीय, *कक्षा अष्टम* से युग देवांगन 98.30%प्रथम, प्रिंस सोनवानी 94.66%द्वितीय, डमरुधर नागेश90.83% तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के सभी आचार्य दीदी समिति के सदस्य एवं उपस्थित अभिभावक बंधुओं ने सभी भैया बहनों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed