जिला अस्पताल गरियाबंद में भारी गन्दगी से बिमारी फैलने की आशंका | गरियाबंद जिले वासियों ने किया है जिला अस्पताल गरियाबंद में साफ़ सफाई करने की मांग |
रायपुर | गरियाबंद जिले के शासकीय जिला अस्पताल में बहुत ही बढ़िया इलाज की सुविधा उपलब्ध है | गरियाबंद जिले वासियों को रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं होती है गरियाबंद जिला अस्पताल में ही अधिकांशत: इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जाता है | परन्तु जिला अस्पताल गरियाबंद में भारी गन्दगी फैला हुआ है जिससे इलाज कराने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | उक्त भारी गन्दगी से कई प्रकार की बीमारिया फैलने का खतरा है | जिला अस्पताल में सब कुछ ठीक ठाक है परन्तु मरीजो और उनके साथ आये व्यक्तियों के नहाने, कपडे धोने , बर्तन साफ़ करने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है | अस्पताल के बाहर में पानी टंकी की व्यवस्था है पर कपडे धोने , बर्तन साफ़ करने के लिए किसी प्रकार का पचरी या प्लेटफार्म नहीं होने के कारण से मरीजो के साथ आये परिजनों को भारी परेशानी होती है | अस्पताल के बाहर में पानी टंकी के पास ही भारी गंदगी फैला हुआ है उसी गंदगी वाले स्थान में मरीजो के परिजन कपडे धोते है और बर्तन साफ़ करते है | गंदगी से उपजे भयंकर कीटाणु कपड़ो और बर्तनों में चिपक जाए रहते है जिससे मरीजो और परिजनों को भारी ख़तरा है और भयंकर बिमारी फ़ैल सकता है | गरियाबंद जिले वासियों ने साफ़ सफाई करने की मांग किया है और मरीजो के परिजनों के कपडे धोने , बर्तन साफ़ करने के लिए पचरी या प्लेटफार्म बनाने की मांग किया है |