*तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स स्पर्धा का अंतर शालेय प्रतियोगिता हुआ आयोजन*
*तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स स्पर्धा का अंतर शालेय प्रतियोगिता हुआ आयोजन*
*गरियाबंद :-*श्रद्धा पब्लिक स्कूल गरियाबंद द्वारा आयोजित इंटर स्कूल कंपटीशन के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ।
आज के दिन का प्रथम मैच स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल वर्सेस श्रद्धा पब्लिक स्कूल गरियाबंद के बीच खेला गया। जिसमें श्रद्धा पब्लिक स्कूल के कप्तान आशीष सिन्हा के द्वारा क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के द्वारा 8 ओवर पर 9 विकेट के नुकसान पर 61 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रद्धा पब्लिक स्कूल के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 6 ओवर पर ही धुआंधार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसके अलावा अन्य मुकाबलों में भी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम प्रतिभागी रहे जिसमें कैरम जूनियर लेवल पर स्वामी आत्मानंद की ओम प्रकाश साहू, भव्य देवांगन टीम विजई रही और सीनियर लेवल पर श्रद्धा पब्लिक स्कूल के याशिका सिन्हा, सम्राट राजपूत ने बाजी मारी। शतरंज जूनियर लेवल पर श्रद्धा पब्लिक स्कूल के नमन तिवारी, ओसीन रोहरा विजई रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीनियर लेवल पर श्रद्धा पब्लिक स्कूल के भौमिक सिन्हा और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के नैतिक साहू विजय रहे। और अंताक्षरी के प्रतियोगिता में श्रद्धा पब्लिक स्कूल और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही जिसमें श्रद्धा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी जिसमें जूनियर लेवल पर वेदिका खरे, ममता साहू, मुस्कान रात्रे, मोनीषा नेताम ,संजना शर्मा, महिमा बाजपेई, और सीनियर लेवल पर धान्या सोनी, खुशबू सिन्हा, पूजा निषाद, तनुजा साहू ,रूपाली साहू, लेखिका सिन्हा, रिद्धि सिन्हा ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रद्धा पब्लिक स्कूल के उप प्राचार्य उग्रसेन मेहेर, इवेंट इंचार्ज रविंद्र सिंह ठाकुर, रामस्वरूप सर, विकास सर, अभिषेक सर, नंद कुमारी साहू, पूजा साहू, सरोजिनी साहू, श्वेता ठाकुर, आरएन साहू, सोहन लाल साहू, अजय सर,शुभम जयसवाल, प्रियंका साहू, भावना साहू, चेतना सिन्हा, विद्या साहू, सुषमा वर्मा, देसी सतनामी, भारतीय साहू, भगवती ध्रुव, हरिप्रिया सोरी, ज्योति साहू, दिनेश्वरी टंडन, बबीता देवांगन,और एंकरिंग में जयेश देवांगन व समस्त श्रद्धा पब्लिक स्कूल परिवार की मुख्य भूमिका रही।