जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में हुए शामिल. महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू एवं कांकेर सांसद मोहन मंडावी.. समय सीमा में कार्यो को पूर्ण करने अधिकारियों को दिए निर्देश..
रायपुर धमतरी. जिला विकास एवम निगरानी समिति की बैठक दिनाक 11.4.23 को कलेक्ट्रेट धमतरी के सभाकक्ष में सांसद महासमुंद माननीय श्री चुन्नीलाल साहू जी, सांसद कांकेर माननीय श्री मोहन मंडावी जी की अध्यक्षता में आहूत की गई।
विधायक धमतरी श्री मती रंजना साहू, विधायक नगरी श्री मती लक्ष्मी ध्रुव भी इस महत्वपूर्ण बैठक में विशेष रूप से शामिल रहे।सांसद श्री मोहन मंडावी जी ने सीता नदी अभ्यारण के लगभग 34 ग्रामों में जहां सड़क पूल पुलिया, बिजली पानी आदि की सुविधा नही होने को लेकर अधिकारियो को तत्काल कार्य योजना बनाने का निर्देश दिए।
मिलेट उत्पादक को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया गया। सभी कार्यों का शीघ्र निराकरण एवम निर्माण कार्य में गुनवता पूर्ण निर्माण कार्य पूरा करने निर्देश दिए गए।
बैठक मे केंद्र ,राज्य एवम स्थानीय जनहितकारी जनकल्याणकारी विकासमूलक योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,शिक्षा विभाग, राजीव गांधी मिशन सेतु निगम जलसंसाधन विभाग, महिला बालविकास,कृषि,समांजकल्याण विद्युत, मनेरेगा,पी डब्लू डी, एस बी एम,सहकारिता आदि विभागो का विस्तार से समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सभी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। विशेश कर नगरी क्षेत्र में घोषित वन ग्राम को राजस्व विभाग के पोर्टल मे शामिल नही किया गया है उसका निराकरण का निर्देश दिए गए। प्रधान मंत्री आवास योजना के नही मिले किस्त के बारे में शासन स्तर से पत्राचार कर वस्तुस्थित से अवगत करे। । माननीय सांसद मोहन मंडावी जी ने सभी कार्यों को गुनवत्तापूर्ण बनाने हेतु निर्देशित किया गया। पी एच ई ई ई धमतरी को कार्य मे लापरवाही बरतने पर सख्त हिदायत दिया गया।
इस अवसर में… ,कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मती रोक्तिमा यादव, वन मंडलाधिकारी श्री मयंक पांडे सभी विकासखंड के जनपद अध्यक्ष, सम्मानित सदस्य श्री श्रवण नेताम, श्री मती मनीषा साहू जनपद अध्यक्ष धमतरी,श्री मती दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष नगरी, व सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। सांसद श्री मोहन मंडावी जी ने मनरेगा सड़क निर्माण कार्य में पूल पुलिया निर्माण को भी ध्यान देने हेतु निर्देशित किये। नलजल योजना अन्तर्गत ग्राम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में जोर दिये। प्रधानमन्त्री आवास योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को भुगतान हेतु निर्देशित किए।
सांसद श्री चुन्नी लाल साहू एवम श्री मोहन मंडावी जी ने सभी विभागों का विभागवार समीक्षा किया गया।
जिला खनिज न्यास निधि के शाशी परिषद् के बैठक में 2021.22 के कार्यों को अनुमोदित भी किया गया।