गोहेकेला को हराकर मैनपुर हरदी भाटा बनी चैम्पियन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार ने दिया प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार की ट्रॉफी
गोहेकेला को हराकर मैनपुर हरदीभाटा बनी चैम्पियन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार ने दिया प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार की ट्रॉफी
देवभोग:- देवभोग ब्लॉक के गिरसूल में रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ की टीमों के साथ-साथ उड़ीसा की टीमों ने भी भाग लिया जिसमें बड़ी-बड़ी टीमों ने भी अपनी दावेदारी पेश की बावजूद इसके 32 टीमों में केवल मैनपुर के हरदीभाटा एवं गोहेकेला के बीच फाइनल मैच खेला गया । फाइनल मैच में अतिथि के रूप में संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह माझी, विधानसभा किसान कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष पांडे, समाज सेवक लोकेश सिंग कोमर्रा, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे, गिरसुल सरपंच श्रीमती मैना भुवेंद्र मांझी, पूर्व जनपद सदस्य देवी सिंह मांझी, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति के जिला महामंत्री जितेंद्र मांझी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य अभिषेक पांडे, समाज सेवक विजय कश्यप, नवीन सेन, गोहरापदर के उपसरपंच अल्तमस खान, ग्राम पंचायत गिरसुल सचिव मधु नागेश आदि उपस्थित रहे।
मैच रात्रि 10 बजे प्रारंभ हुआ, फाइनल मैच 10/ 10 ओवर का खेला गया जिसमें हरदीभाटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 126 रन बनाए, जवाब में गोहेकेला की टीम ने 100 रन भी नही बना पाई एवं हरदी भाटा 33 रनो से मैच जीत गई। आपको बता दें की गिरसूल में प्रतिवर्ष होने वाले रात्रिकालीन इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार ₹50000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹25000 रखा गया था। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से स्वर्गीय राजेश पांडे की स्मृति में दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार की ट्रॉफी भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्य श्री अभिषेक पांडे के द्वारा दिया गया।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में जय मां ठाकुरानी क्रिकेट चैंपियन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार का टूर्नामेंट के लिए गिरसूल के आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई जो क्रिकेट प्रेमियों एवं क्रिकेट के खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन देने हेतु इतनी बड़ी रात्रि कालीन टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं एवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन भी करते हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सदस्य युवा समाज सेवक एवं किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने भी विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि आपका यह खेल के प्रति जो लग्न एवं मेहनत है आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी अपना खेल भावना का परिचय देते हुए अपना एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें यही साधुवाद है। साथ ही जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे ने भी कहा कि जिस प्रकार से इस आयोजन के लिए आयोजन समिति ने जितना मेहनत किया वह काबिले तारीफ है क्योंकि इस सीजन में काफी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ा क्योंकि इस सीजन में कई बार बारिश का सामना भी करना पड़ा बावजूद इसके आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के उत्साह में कमी नहीं होने दिया एवं हर प्रकार की बाधा का सामना करते हुए आयोजन सफल किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। जिला महामंत्री जितेंद्र मांझी जी ने भी आयोजन समिति का एवं विजेता उपविजेता को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ना केवल गिरसूल बल्कि पूरे विकासखंड में भी इस टूर्नामेंट में काफी तारीफें हो रही है जिसके लिए आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई।
इस विशाल आयोजन को सफल करने में जय मां ठाकुरानी क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष लैसिंग मांझी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत कश्यप, कोषाध्यक्ष अश्विन ठाकुर, सचिव नितिन कश्यप, संचालन खिर सिंह यादव, रामकृष्ण मांझी, सलाहकार देशमुख ठाकुर, कमेंट्री के संचालन हेतु तुका कश्यप, डोमेन्द्र सोनी, एवं सदस्यों में महेंद्र मांझी, योगेश मांझी, केवल यादव, श्रीतम निर्मलकर, नीलेंद्र नागेश, ताल सिंह कश्यप, प्रताप यादव, के साथ ही पूरी ग्राम पंचायत गिरसूल के नागरिकों एवं महिलाओं का विशेष सहयोग रहा।