बेमेतरा में युवक की हुए हत्या के बाद आज छत्तीसगढ़ बंद के आव्हान पर बलौदा में भी व्यापारियों ने दुकाने बंद कर जताया विरोध..
जिला ब्यूरो चीफ प्रमोद कश्यप की रिपोर्ट –
जांजगीर चांपा – दरअसल छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सांझा गांव में हुई दो समुदायों के बीच हुए झड़प में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.बेमेतरा में हुए हिंसक घटना के विरोध में आज जांजगीर जिले के बलौदा में भी विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर सभी दुकानें बंद कराई गई,बंद का असर सुबह से ही देखा जा रहा है। , दुकानें व सब्जी मार्केट सहित अन्य प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद है। जब की बलौदा पुलिस के द्वारा चप्पे चप्पे पर बल भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की घटना ना घट सके,वही हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा बलौदा में सभी चौक चौराहों पर घूम घूम कर जय श्रीराम के नारे लगाए गए और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।