भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के वरिष्ठों का सम्मान किया..
रायपुर–6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए इसी कड़ी में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष नासिर खान के नेतृत्व में मुश्लिम समाज के वरिष्ठों का सम्मान किया गया भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ,प्रदेश कार्यकरणी सदस्य मिर्जा एजाज बेग , जिला उपाध्यक्ष अकबर अली एवं अमरजीत छाबड़ा की विशेष उपस्थिती में अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर जिला द्वारा शहर के मोतीबाग में स्थित महिला मुस्लिम हॉल में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिकों जिनमे सूफी मौलाना इलियास,अकबर अली,मौलाना अमीर बेग,मौलाना सरफुद्दीन,मौलाना सलाम,इमरान अशरफी,हामिद गुड्डू,परवेज कुरेशी , जीशान, मो. मोबिन, मोजजन मेमन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों का शॉल , श्रीफल एवं माला पहना कर स्वागत किया गया ,
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि अब यह मिथक भी टूट चुका है जिसमे कहा जाता था कि अल्पसंख्यक समाज भाजपा के पक्ष में मतदान नही करता बहुत सी ऐसी विधानसभा लोकसभा के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं जहाँ अल्पसंख्यक समाज निर्णायक भूमिका में है लोगो मे जागरूकता की वृद्धि हुई है अब कोई भी समाज किसी राजनीति दल का परंपरागत मतदाता नही वह अपने हितों को जानता है और उसी अनुसार मतदान में अपनी भूमिका निभाता है हम आज भाजपा स्थापना दिवस में यहाँ पधारे समस्त वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों का अभिनदंन एवं स्वागत करते है ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग ने कहा कि भाजपा ने असल मायने में सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार करने कार्य किया है सबका साथ सबका विकास एक नारा मात्र नही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको धरताल पर चरितार्थ किया है राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न आडंबर किए जाते रहे परन्तु अल्पसंख्यक समाज को केवल वोट बैंक की तरह उपयोग किया उनके विकास और समृद्धि के लिए कोई प्रयास नही किए मगर आज केंद्र की भाजपा सरकार बहुत सी ऐसी योजनाएं चला रही है जिससे हमारे समाज को सबलता मिले , सामाजिक विकास हो और यही कारण है की अब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़ने वालो की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई है ।
नासिर खान ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया मिर्जा साजिद पठान द्वारा किया गया नासिर खान ने कहा कि आगामी समय मे हम अल्पसंख्यक मोर्चा की मजबूती एवं विस्तार के लिए बहुत से आयोजन करने की तैयारी में है ।