साहू समाज ने मनाया हर्षोल्लास के साथ भक्त माता कर्मा जयंती.. समाज को संगठित करे और अपने बच्चों को संस्कारवान बनाए.. डॉ हरि कृष्ण गंजीर..

0
Spread the love

बालोद गुरूर.. परिक्षेत्रीय साहू संघ सोरर के तत्वाधान में भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम ग्राम सोरर में रखा गया था जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद अध्यक्षता श्री महेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ गुरुर विशिष्ट अतिथि श्रीमती ललिता पीमन साहू सभापति जिला पंचायत बालोद श्री रामदयाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद डॉ हरिकृष्ण गंजीर सांसद प्रतिनिधि एवं जिला प्रतिनिधि गुरुर श्री पारख राम साहू पूर्व अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज भरदा श्रीमती शशि कला कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत सोररश्री डोमार सिंह ठाकुर अध्यक्ष ग्राम विकास समिति सोरर के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुरुआत किया गया अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया और समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया अध्यक्षता कर रहे श्री महेंद्र कुमार साहू जी ने कहा मां कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग में चलने के लिए कहा और अभी प्रदेश साहू संघ से जो नियम बनाए हैं जो माता के पति खत्म हो जाते हैं उस विधवा माता को घर में ही चूड़ी तोड़ने का कार्यक्रम किया जाए ना कि तालाब में और विधवा माता को अपने बच्चों का मौर सौपने का अधिकार दिया गया डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने कहा मां कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज को संगठित करके रखे अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं और युवाओं को रक्त दान देने के लिए प्रेरित किया गया प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया वयोवृद्ध सम्मान किया गया और रक्तदान दाताओं का सम्मान किया गया और सभी ग्रामों से बच्चों द्वारा रिकॉर्डिंग डांस भी किया गया इस अवसर पर श्री पीलू राम साहू अध्यक्ष श्री बिसेलाल लाल साहू श्री प्रेम लाल साहू डॉ डामन लाल साहू श्री पारखराम साहू परिक्षेत्रीय साहू सोरर के समस्त पदाधिकारी गण ग्रामीण के समस्त पदाधिकारी एवं ग्राम सोरर समस्त वरिष्ठ गण माताएं बहनें एवं बच्चे उपस्थित थेऔर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया।

बालोद से के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed