अवैध सट्टा के खिलाफ थाना गुरूर एवं सायबर सेल बालोद की बड़ी कार्यवाही।तीन आरोपी पकड़े गए..पढ़िए पूरी खबर..
बालोद गुरूर… अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ गुरूर पुलिस ने किया 5280 रुपये के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार.
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरिश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण अधिकारी गुरूर के दिशा निर्देश थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक श्री भानुप्रताप साव के नेतृत्व में थाना गुरूर एवं सायबर सेल बालोद के सम्मिलित टीम द्वारा थाना गुरूर क्षेत्र में अवैध सट्टा के खिलाफ अभियान कार्यवाही के दौरान दिनांक 05.04.2023 को मुखबीर के सूचना के आधार पर गुरूर के तीन अलग अलग व्यक्तियों द्वारा शांति नगर सामुदायिक भवन के पास गुरूर, अम्बेडकर चौक गोड़वाना भवन के सामने गुरूर एवं ग्राम दानीटोला के पास लोगों को अंकों पर दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाए जाने की सूचना पर थाना गुरूर एवं सायबर सेल सम्मिलित टीम द्वारा उक्त जगहों पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपी (01) प्रकाश साहू पिता बिसाहू राम साहू उम्र 27 साल साकिन दानीटोला, ( 02 ) ओमशंकर सारथी पिता संतराम सारथी उम्र 27 साल साकिन अम्बेडकर चौक गुरूर, एवं (03) बिसाहू राम साहू पिता मुरहा राम साहू उम्र 57 साल साकिन दानीटोला थाना गुरूर के पास से सट्टा पट्टी एवं 1460, 2150 एवं 1670 रूपये समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपीगणों को अपराध धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। साथ ही सट्टा के प्रति क्षेत्र में जनाक्रोश को दृष्टिगत रखते हुए पृथक से आरोपीगणों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक भानुप्रताप साव, सहा उपनिरीक्षक धरम भुआर्य, विश्वजीत मेश्राम, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, नर्मदा कोठारी, आरक्षक आकाश दुबे, विपिन गुप्ता, एवं राहूल मनहरे थाना गुरूर एवं सायबर सेल बालोद का सराहनीय योगदान रहा।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट