प्रदेश स्तरीय रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 6..
रायपुर–द ब्रह्मा बॉयज , राजनांदगाव चित्रांश, एस एस ब्रदर्स, भानु इलेवन भिलाई, टिम्बरलैंड वार्रिएर्स, चित्रांश सुपर किंग्स, रॉयल्स रायपुर और कायस्थ इलेवन बिलासपुर किब टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मीडिया प्रभारी श्री अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, बेमेतरा, कोटा, महासमुंद और डोंगरगढ़ की टीम सम्मिलित हो रही हैं ।
रविवार से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सोमवार को पहला मैच एस एस ब्रदर्स और बीगल बॉयज के बीच में खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एस एस ब्रदर्स ने 140 रन छह विकेट के नुक़सान से निर्धारित दस ओवरों में बनाए इसके जवाब में बीगल बॉयज की टीम सिर्फ़ 91 रन ही बना पाई इस तरह एस एस ब्रदर्स ने यह मैच 49 रनों से जीत लिया । टीम के धवल को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
दूसरा मैच टिंबरलैंड वार्रिएर्स और द ब्रह्मा बॉयज़ के बीच में खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टिंबरलैंड ने निर्धारित दस ओवरों में 82 रनों का लक्ष्य दिया इसके जवाब में द ब्रह्मा ब्वायज ने बिना किसी विकेट के 86 रन पाँच ओवरों में ही बना लिए और इस तरह 10 विकेट से जीत दर्ज की अभिषेक सक्सेना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ थे मैच का पुरस्कार दिया गया
उसके बाद तीसरा मैच भिलाई इलेवन और रॉयल्स रायपुर के बीच हुआ जिसमें पहले खेलते हुए है भिलाई इलेवन की टीम ने 142 रन निर्धारित दस ओवरों बनाए उसके जवाब में रॉयल्स रायपुर की टीम 87 रन ही बना पाई और यह मैच भिलाई इलेवन ने 55 रनों से जीत लिया और प्रभात को उनके आल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
चौथा मैच कायस्थ इलेवन बिलासपुर और टिम्बरलैंड वार्रिएर्स के बीच में खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए कायस्थ इलेवन बिलासपुर ने 111 बनाए इसके जवाब में टिम्बरलैंड वार्रिएर्स ने आठ ओवरों में ही 112 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया टिम्बरलैंड वार्रिएर्स की तरफ़ से नवनीत को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
उसके बाद पांचवां मैच रॉयल्स रायपुर और राजनांदगाव चित्रांश के बीच में खेला गया जिसमें पहले बेटिंग करते हुए रॉयल्स रायपुर ने 109 रन निर्धारित दस ओवरों में बनाए इसके जवाब में राजनांदगाव चित्रांश ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया विकास को उनके आल राउंडर प्रदर्शन
के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
छटवां मैच राजनांदगाव चित्रांश और भानु इलेवन भिलाई के बीच खेला गया जिसमें राजनांदगाव चित्रांश ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 85 रनों का लक्ष्य दिया उसके जवाब में भानु इलेवन भिलाई 60 रन ही बना सकी इस तरह राजनांदगाव चित्रांश ने 25 रनों से यह मैच जीत लिया अभय श्रीवास्तव को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
सातवां मैच कायस्थ इलेवन बिलासपुर और एस एस ब्रदर्स के बीच मैच हुआ यह मैच बहुत ही रोमांच कारी रहा कायस्थ इलेवन बिलासपुर ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 136 रनों का विशाल लक्ष्य दिया इसके जवाब में एस एस ब्रदर्स ने सात ओवरों में 2 विकेट खोकर ही 137 रन बनाकर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया ऋषभ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
आठवां मैच भानु इलेवन भिलाई और चित्रांश सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ भानु इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 135 रनों का विशाल लक्ष्य दिया इसके जवाब मेंचित्रांश सुपर किंग्स मात्र 73 रन ही बना पाई और यह मैच 62 रनों से हार गई कृतेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
नौवां मैच बीगल बॉयज और द ब्रह्मा बॉयज के बीच खेला गया जिसमे पहले खेलते हुए बीगल बॉयज की टीम ने निर्धारित ओवरों में मात्र 66 रनों का लक्ष्य दिया जोकि बड़ी आसानी से द ब्रह्मा बॉयज ने 5 ओवरों में ही बना लिया और यह मैच 8 विकेट से जीत लिया विशु को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
समिति के द्वारा इस साल भी महिलाओं का टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव स्मृति में किया जा रहा है। जिसमें चार टीमों के बीच एक एक मैच खेला गया । जिसमें टीम मंगल ने टीम सेटर्न को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा टीम वीनस ने टीम जुपिटर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । दोनों ही टीमों के बीच फाइनल शनिवार को खेला जाएगा । सभी महिला प्लेयरों को स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।
इसके अलावा समाज के बच्चों जिनकी उम्र सात वर्ष से 16 वर्ष के बीच है, के लिए भी कायस्थ प्रीमियर लीग जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय श्री सुदीप खरे स्मृति में किया जा रहा है जिसमें टीम आकाश ने टीम अग्नि को हराकर तथा टीम वायु ने टीम पृथ्वी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल शनिवार को खेला जाएगा । सभी खिलाडियों को स्वर्गीय श्री सुदीप खरे जी की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा
आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ एवं अन्य सदस्यों के द्वारा समाज के सभी वरिष्ठ जनों महिलाओं एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभी खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने के लिए निवेदन किया ।
प्रतिदिन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित होकर सभी खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहते हैं जिनमे श्री रज्जन श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मनीष श्रीवास्तव प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदीप वर्मा, मनीष श्रीवास्तव बिलासपुर, पी के वर्मा, दिवाकर सिन्हा, डॉ मनीष श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा, विश्वासु श्रीवास्तव, वैदूर्य निगम, शुभम्, रौनक़, महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, अनुषा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, कनकलता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव इत्यादि शामिल है ।
इस प्रतियोगिता में समाज के लोगों के द्वारा सहयोग किया गया है जिसमें विशेष रूप से, वेल्थ सफारी, अन्नपूर्णा इंफ्रावेंचर्स, कैफ़े टिंबरलैंड, सरस्वती इंटरप्राइज़, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल पिनाकी और ट्रैवल पार्टनर रायपुर ट्रैवेल्स हैं ।