संसदीय सचिव ने निर्माण कार्य के संबंध में साजा में ली बैठक…

0
Spread the love

संसदीय सचिव ने निर्माण कार्य के संबंध में साजा में ली बैठक
अपूर्ण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देष

बेमेतरा 03 मई 2018:- संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री लाभचंद बाफना ने आज गुरूवार को जनपद पंचायत सभागृह साजा में अधिकारियों की बैठक लेकर अपूर्ण कार्याें को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अप्रारंभ कार्याें निर्मला घाट निर्माण, पहुंच मार्ग, सी.सी. रोड निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ कर वर्षा ऋतु के पूर्व पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, एस.डी.एम. साजा श्री यू.एस. साहू, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. डाॅ. अनिता जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सांसद निधि, विधायक निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुए है, उन्हें भी शीघ्र प्रारंभ करने की कार्यवाही करें। ग्राम बीजा में मंच निर्माण, ग्राम परसबोड़ में श्मशान घाट रोड में मुरमीकरण, ग्राम भरदाकला काली माता मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य, ग्राम बोड़तरा में निर्मला घाट, ग्राम सूखाताल में व्यावसायिक परिसर का निर्माण, ग्राम भटगांव में उचित मूल्य की दुकान, सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण, ग्राम चेचानमेटा में नाली निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री कावरे ने कार्य स्वीकृत होने के बाद भी अब तक कार्य प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि आगामी पांच दिवस के भीतर अप्रारंभ कार्य को प्रारंभ करें अन्यथा संबंधित तकनीकी सहायक एवं उपयंत्रियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य स्थल पर एक बोर्ड भी प्रदर्शित करें जिसमें योजना का नाम, कुल लागत राशि एवं कार्य पूर्ण होने की संभावित तिथि का जिक्र अवश्य हो। इन कार्याें में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता पी.एच.ई. ने बताया कि ग्राम जांता में सुबह-शाम पानी का टैंकर साजा से भेजा जा रहा है। इसी तरह ग्राम मुसवाडीह में जांता से पाईप लाईन बिछाई गई है, जिसके जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। बैठक में बताया गया कि ग्राम पेण्ड्रावन पहुंच मार्ग निर्माण के लिए आधा किलोमीटर निजी जमीन आ रही है, कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका शीघ्र निराकरण कर कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही करेें। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत कुल 19 कार्याें में केवल तीन कार्य ही पूर्ण है एवं शेष 16 कार्य अपूर्ण है।
संसदीय सचिव ने कहा कि ग्राम डगनिया में सी.सी. रोड निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा नहीं कराया जाता तो आर.ई.एस. द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। ग्राम कारेसरा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन स्वीकृत है, लेकिन कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। जिसे शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत देवरी से बोरिया सड़क निर्माण का डामरीकरण कार्य प्रगति पर है। अपै्रल 2018 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित था। इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

संसदीय सचिव ने पोस्ट मास्टर जनरल को लगाया फोन – समीक्षा बैठक के दौरान साजा जनपद पंचायत के अंतर्गत अनेक गांव में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्याें का मजदूरी भुगतान डेढ़ साल से नहीं होने की शिकायत मिलने पर संसदीय सचिव श्री बाफना ने पोस्ट मास्टर जनरल दुर्ग को फोन कर जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि साजा जनपद पंचायत के अंतर्गत लगभग 70 से 80 लाख रूपए का मजदूरी भुगतान लंबित है। उन्होंने पंचायतवार कैम्प आयोजित कर इसका भुगतान करने के निर्देश दिए।

आशीष कंठले की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed