नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दिल्ली प्रवास के दौरान खोखरा ओवरब्रिज को लेकर रेल मंत्री से की मुलाकात..
जिला जांजगीर -चांपा ब्यूरो प्रमोद कश्यप
जांजगीर -चांपा–भाजपा कार्यालय जांजगीर से मिली जानकारी के अनुसार छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान रेल भवन में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेट किया। इस दौरान उन्होंने जांजगीर-चाम्पा के मध्य खोखसा रेल्वे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रीज निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए रेल मंत्री से भेट किया। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने बताया कि विगत 10 वर्षों से यह निर्माण कार्य अत्यंत मंद गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके समय पर पूरा नहीं होने के कारण आम नागरिकों को भारी असुविधा व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चंदेल ने रेल मंत्री से इस आशय का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इसे अतिशीघ्र पूरा कर जनता के आवागमन के लिए समर्पित किया जाये। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी ने इन बातों को गंभीरता से सुनते हुए इस बावत रेल्वे अधिकारियों से ओवरब्रीज की पूरी जानकारी ली। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने इस आशय का ज्ञापन भी उन्हें सौंपा।
रेल मंत्री जी ने मई के अंत तक इसका लोकार्पण करने की जानकारी नेता प्रतिपक्ष चंदेल को दी।