जिले में यातायात व्यवस्था के विषय पर राजहरा में लिया गया ट्रक परिवहन संघ, राजहरा माईन्स व व्यापारी संघ का लिया गया बैठक. परिवहन, यातायात, थाना राजहरा व डौण्डी के अधिकारीयों द्वारा लिया गया संयुक्त बैठक. मालवाहक वाहनों के लिए चिन्हांकित किए गए मार्ग. वाहन चालको के रूकने के स्थान भी किया गया चयनित. बालोद पुलिस की अपील निर्धारित मार्ग का ही करें उपयोग..

0
Spread the love

बालोद–पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उइके के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुश्री वीणा यादव, यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिले में यातायात व्यवस्था के विषय पर आज दिनांक 04.04.2023 को समस्त परिवहन संघ, राजहरा व्यपारी संघ एवं राजहरा माईन्स का संयुक्त मीटिंग नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजहरा में लिया गया। 

जिले में कच्चे, भानू, खड़गांव राजहरा एवं बालोद युनियन संचालित है जिसमें प्रतिदिन हजारों मालवाहक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है जिसका कोई निश्चित आने एवं जाने का रूट नहीं होने से चालक-परिचालक द्वारा गांव के छोटे-छोट रोड़ में मालवाहक वाहनों को ले जाते है, जिससे ग्रामीण सड़कों की भार क्षमता कम होने से रोड़ खराब होने के साथ-साथ एक्सीडेंट होने का संभावना भी बढ़ जाती है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन हेतु परिवहन विभाग, यातायात बालोद एवं थाना राजहरा, डौण्डी द्वारा समस्त परिवहन संघ, राजहरा व्यपारी संघ एवं राजहरा माईन्स का संयुक्त मीटिंग नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजहरा में लिया गया। 

 

मीटिंग के दौरान मार्ग व्यवस्था, रूकने का स्थान, पार्किंग व्यवस्था तथा राजहरा शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन व अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया, भानु, कच्चे, खड़गांव से आने वाले मालवाहक वाहनों के लिए रूट चार्ट चिन्हांकित किया गया साथ ही साथ चालक परिचालकों का रूकने का स्थान चिन्हांकित किया गया। मालवाहक वाहन तय रूट के अतिरिक्त ग्रामीण सड़कों में वाहनों को नहीं ले जाने की समझाईश दिया गया है, ग्रामीण सड़को में चालक परिचालक द्वारा वाहन ले जाने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएंगा। 

 

मालवाहक वाहनों के लिए तय रूट चार्ट इस प्रकार है-

01. डौण्डी-राजहरा-कुसुमकसा चौक-बालोद-गुण्डरदेही-दुर्ग- रायपुर 

02. डौण्डी-राजहरा-लोहारा-बटेरा चौक-पाररास-पड़कीभाट-गुण्डरदेही-दुर्ग-रायपुर 

03. डौण्डी-राजहरा-कुसुमकसा-लोहारा-तिवारी पेट्रोल पंप देवरी-सुरेगांव-आर्जुन्दा-गुण्डरदेही-दुर्ग

04. डौण्डी-राजहरा-बालोद-करहीभदर-बेलौदी-फुण्डा-भिलाई-दुर्ग-रायपुर 

05. डौण्डी-राजहरा-बालोद-गुरूर-पुरूर-धमतरी-अभनपुर-रायपुर 

06. डौण्डी-राजहरा-बालोद-करहीभदर-बेलौदी-मोखा-बटरेल-बेलहारी-रानीतराई-पाटन-दुर्ग 

 

परिवहन विभाग, यातायात बालोद एवं थाना राजहरा, डौण्डी द्वारा आयोजित संयुक्त मीटिंग में, परिवहन विभाग से रवि ठाकुर, थाना प्रभारी डौण्डी उप निरीक्षक कैलाश मरई, विजय प्रताप सिंह, गुरविन्दर सिंह रंधावा, सुरेश सचदेवा, कंति हिडकों, संगिनी जैन, मनीष पथरिया, चरन सिंह, बाल चंद कुरेटी, मन्नू लाल राणा आदि उपस्थित रहें। 

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed