राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर नाराज युवा कांग्रेसियों ने निकाली मशाल रैली, लगाए मोदी मुर्दाबाद के नारे

0
Spread the love

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद

*राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर नाराज युवा कांग्रेसियों ने निकाली मशाल रैली लगाए मोदी मुर्दाबाद के नारे*

 

*उमेश डोंगरे ने कहा देश का दुर्भाग्य हैं नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना क्योंकि देश बिकने के कगार में हैं।*

 

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के साथ ही युवा कांग्रेस देवभोग व वरिष्ठ कांग्रेस देवभोग सड़क पर उतर चुकी है। रविवार की शाम देवभोग युवा कांग्रेस के द्वारा मशाल जुलूस निकाल सदस्यता रद्द करने पर विरोध जताया। जुलूस की शुरुआत देवभोग विश्राम गृह गांधी चौक से राजापारा  होते हुए थाना देवभोग पर संपन्न हुआ। इस दौरान जुलूस में सैंकड़ों युवा हाथ में मशाल जुलूस लिए हैं। करीब 1 किलोमीटर तक मार्च किया गया। सभी युवा कांग्रेस व वरिष्ठ कांग्रेस के सदस्य राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

 

युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे ने कहा आज देश में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव लोकसभा सांसद राहुल गांधी के लिए एक बड़ा षडयंत्र रचकर सदस्यता रद्द करना देश से लोकतंत्र का खात्मा करने जैसा कृत्य हैं। आज देश में नरेन्द्र मोदी सरकार अपने खिलाफ बोलने वाले पर दमनात्मक रवैया अपनाकर हिटलरशाही हिंसक रवैया को अख्यितयार कर चुकी हैं।

राहुल गांधी द्वारा देश की अनेकता में एकता की धूमिल होती छवि को सुधारने एंव देश के आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा का सफल नेतृत्व करके देश की जनता में अपार लोकप्रियता मिली थी। इससे घबराकर केन्द्र की मोदी सरकार ने राजनैतिक द्वेष भावना से ग्रस्त होकर लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने जैसा घृणित कार्य करके देश के इतिहास में आज के दिन को लोकतंत्र की हत्या के दिन में दर्ज करा दिया है।

 

जबकि भारतीय न्याय प्रणाली के अनुसार राहुल गांधी के पास उच्च न्यायालय एंव सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए तीन माह का समय था। लेकिन देश की मोदी सरकार देश के संविधान को तार- तार करके भारतीय संविधान की अवधारणा को समाप्त कर रही हैं। जो कि इस नरेन्द्र मोदी सरकार के पतन का बड़ा कारण बनेगी।

विधानसभा अध्यक्ष किसान कांग्रेस के आशीष पांडे ने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार हुआ है उसकी हम घोर निंदा करते हैं प्रधानमंत्री जो अपने पद का इस्तेमाल कर रही है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर वह बहुत ही अफसोस जनक है, जिसका हम सब विरोध करते है। राहुल गांधी जी के साथ जिस प्रकार दूर व्यवहार हो रहा है कहीं ना कहीं यह बता रहा है कि अब मोदी सरकार राहुल गांधी से डरने लगी है छोटी सी बात को लेकर इतना बड़ा फैसला लेना उचित नहीं है जो कि बीजेपी सरकार में देखने को मिला है। हमारे सोनिया गांधी जी को कांग्रेस की विधवा कहा गया और हमारी एक महिला कांग्रेस को सूर्पनखा कहा गया यह बात सोचने वाली है कि ये कुछ भी कहीं भी बोलते हैं उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और एक बात जब राहुल गांधी 20 हजार करोड़ की बात करते हैं, तब मोदी सरकार डर के और डराने के लिए जल्दबाजी में फैसला लेती है, इसका हम निंदा करते हैं। राहुल जी क्या पूछ रहे हैं कि अदानी से क्या रिश्ता है मोदी जी को बस यही उनकी गलती है और वो हम को दबाना चाहते हैं। लेकिन पूरे देश के लोग व जनता सब समझ रही है। मोदी सरकार जब से भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई है तब से डरने लगी है और अनाप-शनाप कार्य कुशलता का परिचय दे रहे हैंआशीष पांडे ने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार हुआ है उसकी हम घोर निंदा करते हैं प्रधानमंत्री जो अपने पद का इस्तेमाल कर रही है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर वह बहुत ही अफसोस जनक है, जिसका हम सब विरोध करते है। राहुल गांधी जी के साथ जिस प्रकार दूर व्यवहार हो रहा है कहीं ना कहीं यह बता रहा है कि अब मोदी सरकार राहुल गांधी से डरने लगी है छोटी सी बात को लेकर इतना बड़ा फैसला लेना उचित नहीं है जो कि बीजेपी सरकार में देखने को मिला है। हमारे सोनिया गांधी जी को कांग्रेस की विधवा कहा गया और हमारी एक महिला कांग्रेस को सूर्पनखा कहा गया यह बात सोचने वाली है कि ये कुछ भी कहीं भी बोलते हैं उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और एक बात जब राहुल गांधी 20 हजार करोड़ की बात करते हैं, तब मोदी सरकार डर के और डराने के लिए जल्दबाजी में फैसला लेती है, इसका हम निंदा करते हैं। राहुल जी क्या पूछ रहे हैं कि अदानी से क्या रिश्ता है मोदी जी को बस यही उनकी गलती है और वो हम को दबाना चाहते हैं। लेकिन पूरे देश के लोग व जनता सब समझ रही है। मोदी सरकार जब से भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई है तब से डरने लगी है और अनाप-शनाप कार्य कुशलता का परिचय दे रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिवासी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जनक ध्रुव ,ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,उमेश डोंगरे जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस गरियाबंद
आशीष पांडे विधानसभा अध्यक्ष किसान कांग्रेस बिंद्रानवागढ़,जिला सचिव धनेश्वर यादव,विधानसभा महासचिव भविष्य प्रधान, पुनीत नेताम,पंकज बीसी पूर्व जिला संयोजक एनएसयूआई गरियाबंद,ओंकार पात्र, मोटासिंग बघेल,दुर्गेश मरकाम,देवेंद्र पुरेना, खिलेंद्र दुर्गा,देवेंद्र बीसी,पुष्पेंद्र साहू,केशव सिन्हा,निशु बघेल जिला सचिव,विकास नागेश,जय तिवारी,मनीष तिवारी,आदि सभी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed