अर्जून्दा थाना क्षेत्र मे हुई थी उठाईगिरी बालोद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. पूर्व में भी आरोपी ने गुरूर क्षेत्र से भी किया था घटना.. . बालोद पुलिस की अपील बैंक में लेन देन करते समय अनजान लोगों पर भरोसा न करे सावधान रहकर अपनी कमाई की रकम घर तक ले जाये..पढ़िए पूरी खबर..
बालोद… श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में दिनांक 27.03.2023 को थाना अर्जुदा के जिला सहकारी बैंक में ग्राम कोटगांव के किसान टाभल राम द्वारा पैसा निकालने के बाद बैंक से बाहर निकल रहा था कि उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रकम गिनने में मदद करने की बहाना बनाकर प्रार्थी किसान द्वारा निकाले गये नगदी रकम में से 9500 रूपये को उठाईगिरी चोरी कर ले गया था कि घटना पर से अपराध धारा पंजीबद्ध होने के बाद अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका की पता तलाश में एक विशेष टीम गठित किया गया । गठित टीम के द्वारा किसान के चोरी गये रकम एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर चोरी के नगदी रकम 8500 रूपये को आरोपी से बरामद कर लिया गया तथा आरोपी अख्तर अली को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।
घटना घटित होने के बाद पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र के लोगों से सूचना तंत्र एकत्रित किया गया तथा सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से निरीक्षण कर एवं पूर्व रिकार्ड के आधार पर संदेही को चिन्हांकित कर आरोपी की पता तलाश में दुर्ग जाकर लगातार 02 दिन तक आरोपी के घर के सामने रेकी किया गया जैसे ही आरोपी अपने घर के बाहर दिखा पुलिस के द्वारा उसे पकड़कर बालोद लाया गया संदेही से पूछताछ में अख्तर अली निवासी दुर्ग ने बताया कि वह अपने जेब खर्चे के लिये देहात क्षेत्र के बैंक में जाकर रेकी करता है जो आदमी सीधा साधा दिखता है उसे प्यार से रकम गिनने के बहाने उसके हाथ में रखे रकम को लेकर उसी के सामने गिनता है और बड़ी ही चतुराई से उस रकम में से कुछ रकम को अपने पास रखकर बोलता है कि इसमें कुछ नोट फटा है इसे बदलकर काउन्टर से आओ तब तक आरोपी मौका पाकर अपने मोटर सायकल से फरार हो जाता है। आरोपी अख्तर अली इसे अपने हाथ कि सफाई बोलता है। बालोद पुलिस की विनम्र अपील है कि बैंक में लेनदेन करते समय अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे अपनी गाढ़ी कमाई की रकम लेकर बैंक से सुरक्षित घर जावे ।
उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी के पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अर्जुन्दा उप निरीक्षक शिशिर पाण्डे, सायबर सेल से सउनि धरम भुआर्य सउनि धनेलिया, प्रआर भुनेश्वर मरकाम, आर. राहुल मनहरे, आकाश दुबे, विवेकशाही, विपिन गुप्ता, भूपत दास, सुधाकर भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
नाम आरोपी अख्तर अली उर्फ बबत पिता शौकत अली उम्र 56 साल इरानी डेरा दुर्ग । थाना अर्जुन्दा अपराध कमांक 61 / 2023 धारा 379 भादवि।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट