तेरेसियन अकादमी, द्वारा चरित्र निर्माण पर कार्यशाला सम्पन्न हुआ..
रायपुर–बच्चों में अच्छे चरित्र का निर्माण विषय पर
कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला
तेरेसियन अकादमी, बोरियाखुर्द में
चरित्र का निर्माण’ विषय पर
आयोजन किया गया।
सिस्टर अर्पणा
मुख्य आतिथ्य में संपन्न चार दिवसीय
अलग-अलग आयुसमूह के विद्यार्थियो
के साथ उन बिंदुओं पर चर्चा की
गई जो विद्यार्थी के व्यक्तित्व को प्रभावशाली
बनाने में सहायक हैं।
सिस्टर अर्पणा बरुआ ने अभिभावकों को
संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ईश्वर का वरदान
हैं, देश का भविष्य हैं। बच्चे
अनुसरण करते हैं
परिवर्तन में दोनों की
माता-पिता तथा
अत:
उनके
भूमिका
शिक्षक के व्यवहार का
सकारात्मक व्यावहारिक
महत्त्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि ने कहा कि
मोबाइल के अधिक प्रयोग से बच्चों का स्वाभाविक
विकास बाधित होता है अत: माता-पिता का कर्तव्य
है कि बच्चों को समय दें, उनसे
बढ़ाएँ जिससे वे गलत मार्ग पर न
आत्मीयता
जाएँ तथा
राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें | पालकों द्वारा
कार्यक्रम की सराहना की गई ।
संपूर्ण कार्यक्रम स्कूल की प्राचार्या
सिस्टर लाइजा जोसफ के मार्गदर्शन में संपन्न
हुआ।