डाटा एंट्री ऑपरेटर में नौकरी लगाने वाले अर्न्तराज्यीय ठग कोे गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को मिली सफलता. थाना बालोद क्षेत्र के व्यापारी से 77,000 रू की ठगी का मामला. आरोपी से 02 नग मोबाईल सेट, एटीएम कार्ड व चेक बुक बरामद. थाना बालोद एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही..पढ़िए पूरी खबर..

0
Spread the love

बालोद–पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ.जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री हरिश राठौर के मार्गरदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण मे विषेष टीम गठित कर थाना बालोद के अपराध क्रंमाक -579/2022, धारा-420 भादवि में डाटा एंट्री के पद में नौकरी लगाने वाले का झांसा देने वाले आरोपी को पकड़ने जिला डुंगरपुर, (राजस्थान) रवाना किया गया था, जिसमें प्रकरण के आरोपी को पकड़ने में बालोद पुलिस को सफलता मिली है।

 

मामले का विवरण:- प्रार्थी करण नारंग पिता-अशोक नारंग साकिन-सिंधी कालोनी बालोद, थाना-बालोद जिला-बालोद(छ.ग.) जो एक व्यापारी है। घटना दिनांक 01.12.2022 को शाम को अज्ञात कॉल धारक द्वारा प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर फोन आया और आपके क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर में नौकरी लगा दूंगा का झांसा देकर प्रार्थी को उनके द्वारा दिए हुए पेटीएम नंबर में छलपूर्वक विभिन्न किस्तों में कुल 77,000 रू भुगतान करवाकर धोखाधड़ी किया गया था, जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रंमाक -579/2022, धारा-420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा विशेष टीम गठित कर फ्रॉड के आरोपी को पकड़ने जिला डुंगरपुर, (राजस्थान) रवाना किया गया था। प्रार्थी से ठगी की गई रकम पेटीएम, गुगल पे, व विभिन्न यूपीआई के माध्यम से राषि खातों मे ट्रांसफर किया गया था सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर आरेापी का लोकेशन जिला डुंगरपुर, राजस्थान मिलने पर टीम द्वारा जिला जिला डुंगरपुर, में जाकर 05-08 दिन तक कैम्प लगाकर ग्रामीण वेषभूषा में रहकर पुलिस के जवानो द्वारा संदिग्धों पर लगातार निगाह रखा गया । टीम द्वारा थाना आसपुर, जिला डुंगरपुर में लोकल संसूचना एवं तकनीकी सहायता एवं लोकल पुलिस के मदद से आरोपी की जानकारी किया गया , जिसमें आरोपी नरेश पाटीदार पिता गलजी पाटीदार उम्र 24 साल पता- ग्राम सकानी परदा थाना आसपुर जिला डुंगरपुर,(राजस्थान) को जिला बालोद लाया गया। यह आरोपीे आपके क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर में नौकरी लगा दूंगा का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी के बैंक खाता का डिटेल प्राप्त करने पर करीबन लाखो तक का ट्रांजेक्सन ह, जिससे पता चलता है कि इस आरोपी द्वारा कई राज्यों के लोगों के साथ ठगी की गई है जिस संबंध में विवेचना की जा रही है। उक्त सायबर अपराध के प्रकरण में आरोपी को थाना आसपुर जिला डूंगरपुर,(राजस्थान) से गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री नवीन बोरकर, सायबर सेल प्रभारी श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी, सहायक उप निरीक्षक श्री पी.आर. साहू, आरक्षक पूरन देवंागन, आरक्षक संदीप यादव ,आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक आकाश सोनी, आरक्षक धनेष्वर साहू, का सराहनीय भूमिका रहा। 

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed