रामनवमी को निकलेगी गुरुर में प्रभु श्रीराम की भव्य व विशाल शोभायात्रा. राम दरबार की भव्य झांकी, के साथ अखाड़ा प्रदर्शन, व. राउत नाचा के साथ होगा शोभायात्रा…. 

0
Spread the love

बालोद. गुरूर.. गुरुर नगर में इस बार रामनवमी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामनवमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम की भव्य झांकी और विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस शोभायात्रा को जनमानस का अच्छा प्रतिषाद मिल रहा है,लोग बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दे रहे हैं।

30 मार्च को आयोजित इस श्रीराम शोभायात्रा में रामदरबार की भव्य झांकी निकाली जायेगी। वहीं साथ मे आदिवासियों का प्रसिद्ध रिलो नृत्य भी आदिवासी कलाकारों द्वारा पूरे शोभायात्रा के दौरान किया जायेगा। अखाड़ा सदस्यों द्वारा अखाड़ा के वीरतापूर्ण प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र होगया। शोभायात्रा के दौरान राउत नाचा भी प्रस्तुत किया जायेगा। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नगर के चौक चौराहों पर प्रस्तुत किया जावेगा।

 

30 मार्च रामनवमीं को दोपहर 1 बजे काल भैरव देऊर मंदिर से पूजा अर्चना पश्चात प्रारम्भ होने वाली यह भव्य झांकी और विशाल शोभायात्रा गुरुर और कोलिहाहामार के प्रमुख चौक-चौराहों व गलियों में भ्रमण करेगी,जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर आरती भी उतारी जायेगी। बहुत से दानदाताओं द्वारा जगह जगह पर स्वल्पाहार,शर्बत,फल आदि वितरण किया जाने वाला है।

 

आयोजक विश्व हिंदू परिषद ने अपील किया है कि गुरुर अंचल सभी गांवों में आमंत्रण दिया गया है,अतः सभी रामभक्त 30 मार्च रामनवमी को आयोजित इस विशाल शोभायात्रा में जरूर शामिल होंवे।अंचल की मातृ शक्तियों,बहनों व युवाओं से अनुरोध है कि प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए इस शोभायात्रा में सक्रिय भागीदारी प्रदान करें। एकरूपता स्थापित करने के उद्देश्य से भगवा अथवा श्वेत वस्त्र धारण कर इस शोभायात्रा में सम्मलित होने का प्रयास करें। भगवा झंडा आयोजक समिति द्वारा वितरित करने का प्रयास किया जावेगा परन्तु जिनके पास भगवा झंडा हो वे व्यक्तिगत रूप से भी लेते आवें ताकि हिन्दू जागरण के इस पुनीत कार्य मे आपकी भी सहभागिता हो।विश्व हिन्दू पारिषद ने लोगों से किया अपील।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed