3 व 4 अप्रेल को प्रोफ़े. के० मुरारी दास त्रिभुवन वि.वि. काठमांडू नेपाल में शोध पत्र पढ़ेंगे…
गुरुर/बालोद.. मगध विश्वविद्यालय बोध गया बिहार, केसीएम पब्लिकेशन एवं केंद्रीय हिंदी विभाग नेपाल द्वारा प्रायोजित तथा त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में भाग लेने के लिए डॉ अमित दुबे ने प्रोफ़े० के० मुरारी दास को आमंत्रित किया है. प्रोफ़ेसर दास जी प्रोफेसर गीता तिवारी, बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ स्वाति जाजू व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रेखा दुबे के साथ काठमांडू के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. यात्रा पूर्व प्रोफेसर दास जी ने बताया कि, दिनांक 3 व 4 अप्रैल 2023 को काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय में वैश्विक परिदृश्य में शिक्षा साहित्य और समाज की भूमिका पर दो दिवसीय शोध संगोष्ठी आयोजित है जिसमें वे वैश्विक परिदृश्य पर हिंदी पर अपने शोध पत्र पढ़ेंगे.
ज्ञात हो कि हाल ही में जेटीएस पब्लिकेशन नई दिल्ली से उनकी एक कृति आई है जिसमें देश के 25 सम्मानित लेखकों में उनका आलेख समाहित किया गया है।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट