बालोद पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही. थाना पुरूर क्षेत्र के जंगल में सार्वजनिक जगह पर शुटर लगाकर आरोपीयों द्वारा खेला जाता था 52 पत्ती का जुआ..पढ़िए पूरी खबर..
बालोद–पुलिस अधीक्षक, श्री डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर श्री बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक श्री भानुप्रताप साव के नेतृत्व में मुखबीर की विशेष सूचना पर की कुछ व्यक्ति ग्राम बोरीदकला के जंगल क्षेत्र में लुक छीप कर लाखों रूपये के दाव लगा कर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे है। कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठन कर दिशा-निर्देश मिलने पर टीम के द्वारा घटना स्थल क्षेत्र का सादी वर्दी में जवान तैनात कर रेकी किया गया । रेकी पर पाया गया जुआरियों के द्वारा पुलिस से बचने के लिये घटना स्थल पहुचने तक मोटर सायकल में 5-6 शूटर लगा कर निगरानी किया जा रहा था। परिस्थिति को देखते हुये टीम के सदस्यों द्वारा तत्काल चतुराई के साथ ग्रामीण वेशभूषा धारण कर बतौर चरवाहे जैसा हाथ में डण्डा लेकर शूटर के नजरो से छुपते हुये खेत के पगडण्डी रास्तो जाकर घेराबंदी कर 7 आरोपियों को 52 पत्ती ताश से रूपये की हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते पकड़ा गया है। 7 आरोपियों के कब्जे से जुआ खेल रहे नगदी रकम कुल 104070 रूपये को जप्त किया गया है। तथा शूटर द्वारा उपयोग में लाये जा रहे 02 मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध थाना पुरूर में अपराध क्र 04 /2023 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया। जुआरियों से पूछताछ पर बात सामने आया है, सभी जुआरीगण बाहर जिला से है। मोबाईल से सम्पर्क कर शूटर के द्वारा इन्हे घटना स्थल से दूर ही रिसीव कर उनके आँख में पट्टी बांधकर तथा उनके मोबाईल को स्वीच ऑफ कराकर जुआ स्थल तक बैठाकर ले जाते थे। जिससे कोई भी जुआरी उस जगह का लोकेशन बाहर न बता सके। शूटर के द्वारा जुआरियों को बकायदा चाय, नास्ता की व्यवस्था मौके पर ही किया जाता था। इन चतुराईयों के बाद भी बालोद पुलिस को जुआ के अवैध कारोबारियों को पकड़ने में मिली सफलता । बालोद पुलिस का अभियान अवैध कारोबारियों के खिलाफ निरन्तर जारी रहेगा।
आरोपियो के नाम व पता-
1. कैलाश नेताम पिता नंदकिशोर नेताम उम्र 38 साल पता आमाकडा थाना भानुप्रमापपुर जिला कांकेर
2. सूर्य कांत शिन्दे पिता मधुकर राव षिन्दे उम्र 30 साल पता रामबाग थाना कोतवाली धमतरी ।
3. कन्हैया पटेल पिता परमानंद पटेल उम्र 30 साल पता श्रीवास्तव चौक थाना कोतवाली धमतरी |
4. जयराम सोनकर पिता लक्ष्मणराम सोनकर उम्र 26 साल कोष्टा पारा धमतरी |
5. हरिशचंद यादव पिता अंजोरी राम यादव उम्र 31 साल पता ग्राम चवेला थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर।
6. राजकुमार सोनकर पिता राहुल सोनकर उम्र 30 साल पता रामबाग थाना कोतवाली धमतरी |
7. पुनम साहू पिता राजेश साहू उम्र 25 साल पता ग्राम मुजगहन थाना अर्जुनी धमतरी।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक श्री भानुप्रताप साव, सउनि रूपेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन का सराहनीय भूमिका रही है।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट