सटटा पटटी के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार. थाना गुरूर एवं साइबर सेल टीम बालोद की संयुक्त कार्यवाही. अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा..पढ़िए पूरी खबर..

0
Spread the love

बालोद–पुलिस अधीक्षक, श्री डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिष राठौर के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर श्री बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक श्री भानु प्रताप साव के नेतृत्व में जिले के अवैध जुआ ,सटटा ,शराब पर कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया। जिस पर टीम द्वारा थाना गुरूर क्षेत्र के 1. द्वारिका प्रसाद सोनवानी पिता सखाराम उम्र 46 साल पता शांती नगर गुरूर के द्वारा गुरूर आम जगह पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, 01 नग डाट पेन नगदी रकम 2590 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुरूर में अपराध क्र 83/2023 धारा -4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। 2. नीलकण्ठ निर्मलकर पिता भागवत राम पता वार्ड 15 शांती नगर गुरूर के द्वारा गुरूर आम जगह पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, 01 नग डाट पेन नगदी रकम 2740 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुरूर में अपराध क्र 84/2023 धारा -4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। 3. रूपेष यादव पिता संतोष यादव पता दानीटोला गुरूर के द्वारा गुरूर आम जगह पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, 01 नग डाट पेन नगदी रकम 1050 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुरूर में अपराध क्र 85/2023 धारा -4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त प्रकरण मे निरीक्षक श्री भानुप्रताप साव, प्रधान आरक्षक नर्मदा कोठारी, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन का सराहनीय भूमिका रही है।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed