‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में सही जवाब देकर भी 50 लाख के सवाल पर हारा युवा

0
Spread the love

मुंबई

'कौन बनेगा करोड़पति 16' का हालिया एपिसोड पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रोलओवर कंटेस्टेंट सौरव चौधरी के साथ शुरू हुआ। एक सीए फर्म में सीनियर अकाउंट असिस्टेंट सौरव ने पिछले एपिसोड में पहले ही 80,000 रुपये हासिल कर लिए थे। होस्ट अमिताभ बच्चन ने सौरव की खूब सराहना करते हुए शो की शुरुआत की। सौरव ने बताया कि उनका लक्ष्य अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने और अपने माता-पिता के लिए घर उपलब्ध कराने के लिए बहुत सारे पैसे जीतना है।

अमिताभ बच्चन खेल फिर से शुरू करते हैं और पहला प्रश्न 1,60,000 रुपये के लिए पूछते हैं। सवाल था- क्रोमियम और कौन से अन्य तत्व मिश्र धातु नाइक्रोम के मुख्य घटक हैं, जिनका उपयोग हीटर और टोस्टर में किया जाता है? सौरव ऑप्शन ए) निकेल को चुनते हैं और बोनस के पैसे जीत जाते हैं। सौरव ने खुलासा किया कि वह पूरी बोनस राशि का इस्तेमाल अपनी मां के स्वास्थ्य के लिए करेंगे क्योंकि उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

'केबीसी 16' में बंगाल का कंटेस्टेंट
फिलहाल उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है लेकिन वह चाहते हैं कि उनका इलाज किसी निजी अस्पताल में हो। आगे बढ़ते हुए अमिताभ बच्चन 3,20,000 रुपये के लिए प्रश्न पूछते हैं। सवाल था- मानसरोवर झील के पास चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से कौन सी अंतरराष्ट्रीय नदी निकलती है? सौरव ने ऑप्शन सी) ब्रह्मपुत्र का चयन किया और यह सही उत्तर था। इसके बाद वो 'सुपर संदूक' खेलते हैं और 5 प्रश्नों का सही उत्तर देने में सफल होते हैं।

50 लाख के इस सवाल पर किया क्विट
6,40,000 रुपये के अगले सवाल के लिए वह 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन का सहारा लेते हैं। सवाल था- रेलवे सुरक्षा बल की पहल का क्या नाम है जो यात्रियों के खोए हुए सामान को सुरक्षित और पुनर्स्थापित करता है? वह ऑप्शन डी) अमानत को चुनते हैं। उनका अगला प्रश्न 50,00,000 रुपये के लिए है। सवाल है इनमें से किस क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है? चूंकि सौरव जवाब को लेकर श्योर नहीं थे, इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया।

घर ले गए 25 लाख
जाने से पहले वह एक अनुमान लगाते हैं और ऑप्शन बी) दलीपसिंहजी को चुनते हैं और यह सही उत्तर था। वह शो छोड़ देते हैं और 25,00,000 रुपये लेकर बाहर निकल जाते हैं। क्या आप जानते थे इस सवाल का जवाब!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed