देवभोग में दाल व लाख तो कदलीमुड़ा में रोजाना 1 क्वीन्टल मशरूम का उत्पादन करेंगी महिला समूह*
*देवभोग में दाल व लाख तो कदलीमुड़ा में रोजाना 1 क्वीन्टल मशरूम का उत्पादन करेंगी महिला समूह*
*महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का सीएम भुपेश के वर्चुवल उद्घाटन के बाद जनपद उपाध्यक्ष सुखचन्द बेसरा ने फीता काट कर शुभांरम्भ किया*
गरियाबंद — आज भुपेश सरकार ने महिला शशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस पहल करते हुए प्रदेश भर में महात्मागांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का वर्चुवल उद्घाटन किया है।जिसमे में आदर्श गोठान कदलीमूड़ा व देवभोग के फोकटपारा का भी यूनिट शामिल है।सीईओ प्रतीक प्रधान ने बताया कि कदलीमुडा में रिपा में 25 महिलाएं प्रोजेक्ट में काम करेंगी।आदर्श गौठान में इसका पुरा सेटअप बिठाया गया है,यंहा रोजना 100 किलो मशरूम का उत्पादन होगा,जो ग्रामीणों को बाजार कीमत से कम व किफायती दर मे आसानी से उपलब्ध होगा।मशरूम कुपोषण से लड़ने में भी कारगर साबित होगा।इसके अलावा 10 महिलाओं का समूह वर्मी बोरा की छपाई करेगा।यह बोरा ब्लॉक के सभी गौठानो मे वर्मी खाद भरने में उपयोगी साबित होगा।जिला लघु वनोपज यूनियन के अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि देवभोग में स्थापित रिपा परियोजना में 4 महिला समूहो के द्वारा दाल व लाख का प्रसंस्करण करेगी।इलाके में दलहन का उत्पादन बहुतायत में होता है,स्थानीय उत्पादन को अब रिपा में दाल का पैकेट तैयार किया जाएगा,महिला समूह द्वारा तैयार पैकेट प्रदेश के सी मार्ट में भी बिकेंगे।इसी तरह लाख का स्थानीय उत्पाद अब प्रसंस्कृत होकर बाहर के फर्मों को समूह की महिलाएं बेच कर अतरिक्त आर्थिक लाभ लेंगें ।कांग्रेसी बोले भाजपा बड़े उद्योगों का मसीहा था- आज दोनों यूनिट के उद्घाटन पर स्थानीय कांग्रेसी नेता सुखचन्द बेसरा,दुर्गा चरण अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,धनसिंह मरकाम,महेश्वर बघेल, बासुदेव बीसी ,सूरज शर्मा ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस सरकार के इस कदम को ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान बताया है।कांग्रेसीयो ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल बड़े उद्योगों को बढ़ावा दिया,ग्रामीण अंचल में उपलब्ध कच्चे माल ओने पौने दाम में बिक जाते थे।अब लघु वनोपज व स्थानीय उत्पादों की कीमत में भारी बढोतरी करने के अलावा,स्थानीय स्तर पर उसके प्रसंस्करण की ब्यवस्था कर ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक क्रांति लाने के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया है इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवभोग सीईओ प्रतीक प्रधान , बीपीएम अतुल दुबे , ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा के उपसरपंच किशोर बिसी , गोठान अध्यक्ष मनमोहन नेताम , शिवकुमार नारंगे , गोरांगो बघेल , त्रिपुरा बघेल , लक्ष्मी देवी नेताम ,हरित नेताम , भगत राम , महेंद्र नेताम ,दुलेश नेताम , डिलेश पंवार उपस्थित रहे ।