शिक्षक सुनील ठाकुर बना गांव के विकास का रोड़ा ग्रामीण हुए लामबंद शिकायत पहुंचा एसडीएम कार्यालय
✍️ सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ जिला संवाददाता गरियाबंद नागेश्वर मोरे की रिपोर्ट
*शिक्षक सुनील ठाकुर बना गांव के विकास का रोड़ा ग्रामीण हुए लामबंद शिकायत पहुंचा एसडीएम कार्यालय*
देवभोग- एक शिक्षक का कार्य होता है समाज को जागरूक करना दिशा दिखाना विकास कार्यों में हिस्सेदार बनना। लेकिन शिक्षक सुनील ठाकुर गांव के विकास मे उल्टी गंगा बहाते दिख रहे हैं। ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को ग्रामीण लामबंद हुए शिक्षक के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे एसडीएम कार्यालय शिकायत था कि शिक्षक सुनील ठाकुर द्वारा नाली ब्लॉक कर मनमानी रूप से बिना किसी अनुमति के अपने मनमर्जी दिखाते हुए ग्रामीणों को परेशान करने की मंशा से अतिरिक्त अवैधानिक निर्माण कार्य कर समस्त मोहल्ले वासी व जनता को परेशान कर रहा है। सुनील ठाकुर के द्वारा नाली को ब्लॉक करने के कारण पूरे मोहल्ले में पानी का जमाव तकरीबन 1 फीट हो रहा है जिससे आवागमन एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्या खड़े होने का भयंकर आशंका जताई जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण महिला पुरुष युवा बच्चे लामबंद होते हुए पहुंचे शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय। गांव के सरपंच से भी संपर्क हुआ इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है बताते हुए अपना पड़ला झाड़ते दिखे। एक और जहां सरकार गांव में विकास कार्य करवाने की कई दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर सरगीगुडा ग्राम पंचायत में विकास की गंदी नाली से परेशान हो रहे हैं ग्रामीण। ग्राम सरगीगुड़ा के दुर्गा चौक से तालाब की ओर जाने वाले मार्ग के पास वाड क्रमांक04 के पास लगभग 20 वर्ष से नाली निर्माण किया गया है नाली निर्माण के पूर्व पानी मार्ग से बहकर तालाब की ओर जाता था क्योंकि पानी जाने हेतु अनुकूल स्थिति मार्ग ढलान तालाब की ओर था। सरगीगुड़ा निवासी श्री सुनील कुमार ठाकुर के पिता स्व.खुशीराम ठाकुर के द्वारा नाली के पानी को मार्ग किनारे स्थित कृषि जमीन में सिंचाई के उद्देश्य से जमीन का जीर्णोद्धार कर जमीन कि मिट्टी को खुदाई कर मार्ग में डाल दिया गया था मार्ग की जमीन उंचा होने पर मार्ग का पानी खेती में जाता था जिससे कोई परेशानी नहीं होती थी। वर्तमान में मार्ग पर गली कांक्रीट हो चुका है। अब सुनील कुमार द्वारा नाली के अंतिम छोर को बंद कर दिया गया है जिससे सारे गंदे पानी का बहाव बाधित होने के कारन पानी आवागमन मार्ग में ही बह रहा है जिससे गंभीर बीमारी उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है।
*एसडीएम अर्पिता पाठक*ःसंज्ञान में लेकर भौतिक सत्यापन किया जायेगा