किलियन मर्फी का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, ’28 ईयर्स लेटर’ का ट्रेलर रिलीज़

0
Spread the love

न्यूयॉर्क

हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो फिल्म के किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं। फिर चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े। 'ओपेनहाइमर' जैसी फिल्म में दमदार एक्टिंग करने के बाद अब वो '28 ईयर्स लेटर' लेकर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनकी जरा सी झलक दिखी है, लेकिन झलक इतनी दमदार कि हलचल मच गई है। उनका तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस को 440 वॉल्ट का झटका लगा है। वो कंकाल के जैसे दिख रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि वो एक लेजेंड हैं।

28 Years Later के ट्रेलर में एक झलक देखकर फैंस को यकीन हो गया कि ये कोई और नहीं बल्कि Cillian Murphy ही हैं। इसका डायरेक्शन ऑस्कर विनर डायरेक्टर डैनी बॉयल ने किया है।

किलियन मर्फी की हो रही है तारीफ
ट्रेलर देखने के बाद फैंस अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'किलियन मर्फी की एक और उपलब्धि, जिन्होंने केवल थंबनेल के लिए एक जॉम्बी की छोटी भूमिका में आने के लिए खुद को भूखा रखा। क्या लेजेंड हैं।'

10 दिसंबर को रिलीज हुए ट्रेलर ने फैंस को चौंका दिया। इसमें जॉडी कॉमर, एरन टेलर-जॉनसन और राल्फ फिएनेस ने अहम भूमिका निभाई है। ये साल 2002 में आई '28 डेज लेटर' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है। इसमें किलियन ने जिम नाम के एक शख्स का किरदार निभाया था, जो अब सीक्वल में जॉम्बी बन जाता है।

28 Days Later फिल्म सीरीज की चार किश्त
Irish एक्टर किलियन मर्फी 1990 से फिल्मों और थिएटर में काम कर रहे हैं। साल 2002 में '28 डेज लेटर' आई। फिर 2007 में इसका सीक्वल बना, जिसका नाम '28 वीक्स लेटर' था। अब 28 Years Later आ रही है, जो 20 जून 2025 को रिलीज होगी। इसके साथ-साथ 28 Years Later Part II: The Bone Temple की भी शूटिंग हुई है, जिसका डायरेक्शन Nia DaCosta ने किया है। ये 28 Days Later फिल्म सीरीज की चौथी किश्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed