बालोद पुलिस ने किया ट्रेक्टर ट्राली चोरी का खुलासा. आरोपियो के कब्जे से 02 ट्रैक्टर एक ट्राली बरामद ट्राली जप्त मशरूका 12 लाख रुपए. थाना मंगचुवा थाना गुरूर एवं साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही. तकनीकी साक्ष्यों व 300 सीसीटीवी फुटेज की रही विषेष भूमिका..पढ़िए पूरी खबर..

0
Spread the love

बालोद–पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर के मार्गदर्शन पर एसडीओपी गुरूर श्री बोनीफास एक्का व नगर पुलिस अधीक्षक श्री कर्ण कुमार उके के पर्यवेक्षण में तथा सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री दिलेष्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में साइबर सेल से विषेष टीम गठित कर चोरी के प्रकरणो में आरोपी की पतासाजी करने निर्देषित किया गया था।

प्रकरण क्रमांक-01. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.02.2023 को प्रार्थी कन्हैया लाल साहू पिता दषरथ लाल साहू पता कंकालिन थाना गुरूर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/09.02.2023 के दरम्यिानी रात कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके ड्राईवर मनोज उइके के घर के सामने खड़ी पावर ट्रैक ट्रैक्टर

क्रमांक CG 24AS 6550 को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना गुरूर में अपराध क्रंमाक 56/2023, धारा -379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण क्रमांक-02. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.03.2023 को प्रार्थी दिनेष कुमार कोलियारे पिता बिहउ राम कोलियारे थाना मंगचुवा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/04.03.2023 के दरम्यिानी रात प्रार्थी के दुकान के सामने खडे पावर ट्रैक ट्रैक्टर क्रमांक CG 24K 0758 को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना मंगचुवा में अपराध क्रंमाक 08/2023, धारा -379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु थाना एवं साइबर सेल की विशेष टीम को निर्देषित किया गया था। जिस पर टीम द्वारा घटना के संबध मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्यो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियो की जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें संदेही गौतम सोनकर निवासी पाररास बालोद को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 08.02.2023 को वह अपने साथी शंकर और मृतक तामेष्वर यादव के साथ मोटर सायकल में ग्राम कंकालिन पहुचकर वहां रोड पर खड़े पावर ट्रैक ट्रैक्टर क्रमांक CG24AS 6550 को अपने पास रखे मास्टर चाबी से चालू कर वहां चोरी कर ले गया था। जिसे दैहान के जंगल में छिपाकर रख दिया था। कुछ दिन बाद आरोपी गौतम सोनकर ने शंकर यादव व तामेष्वर यादव के माध्यम से ट्रेक्टर को रनचिरई क्षेत्र में अपने परिचित के पास दे दिया था। इसके बाद दिनांक 03.03.2023 को मृतक तामेष्वर के मोटर सायकल से आरोपी गौतम ग्राम मंगचुवा पहुचे वंहा ग्राम खैरकटटा के पास रोड पर खडे पावर ट्रैक टेªक्टर क्रमांक CG 24K 0758 को अपने पास रखे मास्टर चाबी से चालू कर चोरी कर ले गया। उक्त प्रकरणों में मेमोरण्ड़म के आधार पर 02 आरोपियो 1. गौतम सोनकर पिता रामसाय सोनकर उम्र 25 वर्ष पता ग्राम पाररास थाना व जिला बालोद 2. शंकर यादव पिता स्व उत्तम यादव उम्र 20 वर्ष पता पाररास थाना जिला बालोद को गिरफ्तार व चोरी की सम्पत्ति बरामद कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के कब्जे से 02 नग पावर ट्रैक्टर 01 नग ट्राली जप्त मशरूका 12 लाख रुपए बरामद किया गया है। प्रकरण के 01 आरोपी तामेष्वर यादव का कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो चुकी है।

उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी के पतासाजी व गिरफ्तारी हेतू थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक श्री भानुप्रताप साव, थाना प्रभारी मंगचुवा उपनिरीक्षक श्री दिलीप नारायण नाग, सउनि धरम भूआर्य, प्रधान आरक्षक आनंद, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक योगेष पटेल, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेष गेडाम, आरक्षक आकाष सोनी की सराहनीय भूमिका रही है।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed