कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक…

0
Spread the love

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक

बेमेतरा 02 मई 2018:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने विवादित, अविवादित नामंतरण प्रकरणों का निपटारा, बंटवारा, सीमांकन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, नजूल पट्टों का नवीनीकरण खाता विभाजन, पंचायत एवं शाला उपकर की वसूली, डायवर्सन टैक्स की वसूली आदि की समीक्षा की।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशील होकर लोगों की समस्याओं का निबटारा समय पर करें, ताकि उन्हें समय पर न्याय मिल सके। श्री कावरे ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण की जानकारी ली। बैठक में भुंईया कार्यक्रम के सभी खातेदारों का आधार सीडिंग की आॅनलाईन एंट्री की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, राजस्व वसूली, भू-भाटक, नजूल प्रब्याजी की वसूली, राजस्व विवाद मुक्त ग्राम, आबादी सर्वेक्षण, आधार सीडिंग की स्थिति, फसल बीमा योजना, आर.बी.सी. 6-4 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।
बैठक में अपर कलेक्टर द्वय श्री के.एस. मंडावी, श्री एस. आर. महिलांग, एस.डी.एम. बेमेतरा श्री डी.एन. कश्यप, एस.डी.एम. नवागढ़ श्रीमती सिल्ली थामस, एस.डी.एम. बेरला श्री आर.पी. आंचला, एस.डी.एम.साजा श्री यू.एस. साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री बी. आर. धु्रव, श्रीमती इंदिरा देवहारी सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed