समाज के प्रत्येक घर में हो भगवान श्री झूलेलाल की आराधना…
रायपुर/ सिंधी समाज के प्रत्येक घर में भगवान श्री झूलेलाल के फोटोफ्रेम समाजजनों को वितरित किया जा रहा है।
इस अभियान को चला रहे सिंधी समाज के मोनू आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष सिंधी समाज के द्वारा चेट्रीचंद्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, इस दिन भगवान झूलेलाल की पूजा आराधना भी होती है। लेकिन आज की पीढ़ी को हमारे इष्टदेव के बारे में पूरी जानकारी नही है। आहूजा ने आगे कहा कि निश्चित ही हम सनातन धर्म का हिस्सा हैं, और हमारे आराध्य देवी देवताओं के साथ ही सिंधी समाज के इष्टदेव जिन्हें हम कुलदेवता के रूप में भी पूजते हैं, ऐसे वरुण देव अवतार भगवान झूलेलाल की समाज के प्रत्येक घर में नियमित पूजा अर्चना आराधना हो, साथ ही हमारी संस्कृति को जीवित रखने के उद्देश्य से समाज सेवकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने संत श्री लालदास साईं को छायाचित्र भेंटकर हर घर झूलेलाल अभियान की शुरुआत की गई है, तथा समाज के नागरिकों को भगवान के छायाचित्र के फोटोफ्रेम का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।