*बरकानी सरपंच ,रोजगार सहायक के आगे नतमस्तक हुए जिम्मेदार गौठान तहस नहस*  *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

0
Spread the love

*बरकानी सरपंच ,रोजगार सहायक के आगे नतमस्तक हुए जिम्मेदार गौठान तहस नहस*

*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

*देवभोग:-* भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गरवा के तहत गांव में गौठान का निर्माण किया जाना है, जहां डे-शेल्टर के रुप में पशुओं के लिए निशुल्क चारे एवं पानी का प्रबंध किया जाना है। इसी तारतम्य में मिडिया द्वारा बरकानी पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान निमार्ण का निरिक्षण करने के दौरान अनियमितता का ताजा मामला देखने को मिला, जिसका परिणाम चौकाने देने वाला था। जहां लाखों खर्च कर गौठान तो बना दिया गया है लेकिन गौठान स्तर पर आधे अधुरे निमार्ण कार्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार को अंजाम देने का जीवंत उदाहरण है। सरपंच व रोजगार सहायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजना गौठान निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन शेड निर्माण लगभग 4 लाख 19 हजार की लागत से बनाया गया है, जिसकी छत को भ्रष्टाचार की हवा ने उड़ा कर बीखेरते हुए तहस नहस कर रख दिया है। मुर्गी शेड निर्माण की दीवारों मे पड़े मोटी दरार मुह खोल चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है कि सरपंच, रोजगार सहायक व जिम्मेदार अधिकारियों ने कितने ईमानदारी और निष्ठा से भूपेश बघेल के सपनों का धज्जि उड़ा रहे है। मुख्यमंत्री के सपनों के योजना का ये हाल बना रखा है चंद जनप्रतिनिधि व अधिकारी वर्ग चाहे सरकार कितने अच्छे योजना लागू कर दे पर विकासखंड देवभोग के भ्रष्टाचारी जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी अपने करतुतों से बाज नहीं आने वाले। गौठान निमार्ण कार्य इंजीनियर व प्रशासनिक अधिकारीयों के देख रेख मे होने के बावजूद इस तरह का भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता है और सब तमाशबीन बने कुर्सी मे बैठे देखते रहते हैं, जिन्हें शर्म तक नहीं आती। सवाल करने पर रटी रटाई जवाब कि ठीक कर देंगे, देख लेंगे कह कर अपनी अपनी गाल बजाते दिख जाते हैं। सरपंच से जवाब लेना चाहो तो सरपंच पति जवाब देने लगते है। रोजगार सहायक से पूछो तो खबर छाप दो सुनने मिल जायेगा और इंजीनियर से संपर्क हुआ तो मैं मुल्यांकन नहीं कि हूं सुधारने बोली हूँ, जैसे गैर जिम्मेदारी भरा स्टेटमेंट मिल जाता है। जिम्मेदारों ने ये हाल बना रखा है। देवभोग मे विकास कार्यों का आखिर कौन है वो अधिकारी जो ऐसे भ्रष्टाचारीयों को संरक्षण दे रहा है और सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को बदनाम करने में तुला हुआ है। इस पूरे मामले की जानकारी कांग्रेसी नेताओं से संपर्क कर दे दिया गया है बहुत जल्द होगी मुख्यमंत्री के पास भ्रष्टाचार में संलिप्त भ्रष्टाचारी के खिलाफ शिकायत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed