पेयनियर एप से बढ़ सकती है कमीशन खोरी, ऐसे फ्रॉड लोगों के शिकार हो सकते हैं हितग्राही* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

*पेयनियर एप से बढ़ सकती है कमीशन खोरी, ऐसे फ्रॉड लोगों के शिकार हो सकते हैं हितग्राही*
*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
*देवभोग:-* सरकार लोगों को घर बैठे कई प्रकार की सुविधा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे डीजीटल इंडिया के तहत दैनिक जीवन मे पैसे निकासी के विभिन्न स्त्रोत आ चुके है लेकिन कौन सा साधन कितना सुरक्षित है हम और आप अन्नविघ्न है।यदि आप फिंगर दबा कर अपना पेंशन, मनरेगा राशि, इत्यादि निकालना चाहते हैं तो आप घर-घर घुमने वाले पेयनियर ऐप के खिलाड़ियों से बच के रहे, क्योंकि पैसा निकालने के ऐवज मे ये आपसे कमीशन के तौर पर अतिरिक्त राशि ले सकते है अथवा जितनी राशि निकालने कहा जाये उससे अधिक राशि आहरण कर आपको गुमराह कर सकते है। पेयनियर ऐजेंट अधिकृत नहीं होने के कारण फ्राड के शिकार हुए हितग्राहियों को शिकायत दर्ज कराने से लेकर न्याय पाने तक काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सावधान रहे सर्तक रहे बैंक से अधिकृत बीसी से ही लेनदेन करें ताकि आपका खाता व लेन देन सुरक्षित रहे। पेयनियर ऐप से पैसे मुहया कराने वाले बिना किसी प्रशिक्षण के ही घर-घर जाकर पैसे निकालने के कार्य में लग जाते है व मनमानी तौर पर कमीशन लेते हुए बीना किसी जानकारी मुहया कराते हुए आपका अनगिनत राशि आहरण कर सकते हैं। यदि आपको पैसे लेन देन करना हो तो अपने संबंधित क्षेत्र के बीसी से संपर्क करें ताकि आप किसी वित्तीय मुसीबत में ना फंसे। पेयनियर ऐप से राशि निकालने वालों के खिलाफ देवभोग क्षेत्र में शिकायत का अंबार लग जाता है परंतु उसका किसी भी प्रकार से अधिकृत नहीं होने के कारण किसी भी प्रकार का जांच व कार्रवाई नहीं हो पाता, जिससे पेयनियर के अप्रशिक्षित ऐजेंट फ्राड कार्य कर के भी बच जाते है जो हितग्राहियों के लिए काफी नुकसान दायक साबित होता है। सरकार व सबंधित अधिकारीयों को इस प्रकार के आहरण व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे बंद कर देना चाहिए, ताकि अशिक्षित बुढ़े बुर्जूग फ्राड के शिकार ना हो।
संबंधित बैंक बीएम को भी समय- समय पर इस तरह के संदिग्ध गतिविधियों का अवलोकन कर हितग्राहियों के सुरक्षा के लिए कैंप व जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रम को ग्रामीण स्तर मे संचालित कर लोगों को होने वाले फ्राड से बचाना चाहिए। पेयनियर एप संचालित करने वाले ऐजेंट का पुलिस वेरिफिकेशन के साथ-साथ समय-समय पर समीक्षा किया जाना चाहिए। जिससे उसके द्वारा किए जा रहे कार्य का परिणाम लिया जा सके।सर्तक रहे सुरक्षित रहे, क्षेत्र के संबंधित बीसी से ही अपना लेन देन करें वरना किसी भयंकर मुसीबत में आप पढ़ सकते हैं।