युवा कांग्रेस नेता आशीष पांडे ने युवती के चेहरे पर लौटाया मुस्कान, माता-पिता के कामों में कर सकेगी सहयोग* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सरोज छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
*युवा कांग्रेस नेता आशीष पांडे ने युवती के चेहरे पर लौटाया मुस्कान, माता-पिता के कामों में कर सकेगी सहयोग*
*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सरोज छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद
*देवभोग:-* *जन सेवा ही प्रभु सेवा है*, की तर्ज पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के युवा कांग्रेसी नेता आशीष पांडेय ने 17 साल से विकलांगता का दर्द झेल रही लया ठाकुर का रायपुर के एक निजी अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया।बेटी के हालात इतने गंभीर थे कि पिता ना तो बेटी का इलाज करा सकता था और ना ही उसके दर्द को देख सकता था जिससे वह बंधवा मजदूर बनने को भी तैयार हो गया था। गरीबी और लाचारी का मार झेल रहे परिवार की खबर जब युवा कांग्रेसी नेता आशीष पांडेय जब अपने निजी कार्य से सरगीगुडा गए हुए थे, तब इस युवती के बारे में पता चला फिर इनके माता-पिता एवं युवती से चर्चा करके इलाज की जवाबदारी लेते हुए आशीष पांडे ने पीड़ित युवती एवं उनके माता-पिता को तत्काल रायपुर के एक निजी अस्पताल से संपर्क साध इस पीड़ित युवती को स्वयं अपने वाहन से रायपुर ले गए एवं वहां रहकर अपनी देखरेख में पैर एवं कमर का इलाज कराया। जिससे अब वह युवती स्वस्थ है, अब लया ठाकुर कुछ ही दिनों में चल फिर सकेगी आगे की पढ़ाई कर कुछ बनने की सपने लिए अपने नये पंखों के साथ एक नये उड़ान की शुरुआत कर सकेगी। आपको बता दें यह मामला देवभोग के सरगीगुडा का है जहाँ 25 साल की युवती लया ठाकुर जब 7 साल की थी तब बैल गाड़ी में खेलते समय गिर गई जिससे बांये पैर की ऐड़ी टूट गई थी, जिसके कारण लया विकलांग की श्रेणी में आ चूकि थी। अब लया के माता पिता दोनों एक साथ मजदूरी करने साथ-साथ जा सकते हैं और 17 साल से झेल रहे बेटी की परेशानी से भी मुक्ति मिल सकेगी। देवभोग के प्रतिष्ठित व्यक्ति स्वर्गीय श्री राजेश पांडे के पुत्र एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से ताल्लुक रखने वाले आशीष पांडे बहुत ही कम समय में अपने पिता स्वर्गीय राजेश पांडे के पद चिन्हों पर चलकर समाज सेवा में लगे हुए हैं। राजनीतिक क्षेत्र में बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो गरीब कमजोर परिवार के मदद के लिए आगे आ पाते है। लया ठाकुर एवं उनके माता-पिता आशीष पांडे के इस अविस्मरणीय सहयोग से बेहद भावुक हो उठे, उन्होंने कहा गरीबी का मार इतना झेलना पड़ रहा था कि बेटी का आपरेशन करना मात्र सपना बन गया था। बेटी के भविष्य और समस्या को लेकर 17 सालो से ना आंखों में नींद था और ना ही पेट मे भूख पर जब आशीष पांडे से मुलाकात हुई तो एक नयी उम्मीद दिखी। मेरी बेटी का ईलाज हुआ और आपरेशन भी सफल रहा अब उम्मीद है कि बेटी का नया जीवन के साथ सब कुछ ठीक होगा। युवा कांग्रेस नेता आशीष पांडे क्षेत्र में काफी लोगों का सहयोग कर चुके हैं जिसमें देवभोग के झाराबहाल निवासी महिंद्रो मांझी एक्सीडेंट के बाद कोमा में चले गए थे जिसे लेकर आशीष पांडे रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में डेढ़ महीना रहकर उनका इलाज कराया तत्पश्चात युवा कांग्रेस नेता आशीष पांडे ने सरकार से गुहार लगाकर इलाज के 50 हजार रुपये माफ भी करवाया। इसके साथ ही झाराबहाल के ही लक्ष्मण मांझी का भी रायपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाकर स्वयं के देखरेख में इलाज कराया।