शार्ट सर्किट की वजह से गरियाबंद के धरमु देवागन की बिल्डिंग पर धुँवा की धू धू,, नगर पालिका,, पुलिस प्रशासन,,और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने मे सफल

0
Spread the love

दिलीप नेताम की रीपोर्ट,, शार्ट सर्किट की वजह से गरियाबंद के धरमु देवागन की बिल्डिंग पर धुँवा की धू धू,, नगर पालिका,, पुलिस प्रशासन,,और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने मे सफल,, गरियाबंद वार्ड नम्बर 03 मे हाई स्कूल जाने के रास्ते पर बसें विद्युत् विभाग के समीप वाला धरमु देवागन की बिल्डिंग मे यकायाक धू धू करके धुँवा वाला माहौल से धुँवा से भर गया,, आनंन, फ़ानन की स्थिती परिस्थिति मे लोगो का हुजूम जमावड़ा की तरह भीड़ इकट्ठा हो गया,, सभी लोगो ने प्रयास किया की इस धुँवा पर कैसे काबू किया जाये,, नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन,, अजय रोहरा अमित मयानी, आशीष शर्मा,, आकश तिवारी,, संदीप सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया,, फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल मे पहुंची धुवे पर काबू पाने के लिए आग जलता दिखाई नहीं दिया,, केवल सभी कमरों मे धुवो का बादल छाया हुवा था,, कमरे के अंदर प्रवेश करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था,, फायर ब्रिगेड की जो टीम थी धुवे और आग पर काबू पाने के लिए पानी की बारिश जैसे बिल्डिंग के चारो तरफ पाईप लगा कर पानी से आग से लगे धुवे पर काबू पाने की कोशिश किया गया, दिलेश्वर देवागन जो की धरमु देवागन के पड़ोसी होने का फ़र्ज को अंजाम दिया,, होलिका दहन से पहले से ही यहाँ आगजनी का दृश्य देखना पड़ा,, गरियाबंद पुलिस थाना प्रभारी राकेश मिश्रा जी ने बड़ी ही बाखूबी से अपना धैर्य और दिमाग़ का परिचय देते हुये अपने पुलिस की टीम के आठ सदस्यओ मे थाना प्रभारी राकेश मिश्रा उप निरीक्छक, प्रधान आरक्छक, आरक्षक़, टीकाराम, देवेंद्र वर्मा,, प्रदीप सिन्हा,, तरुण सिदार दिनेश्वर साहू, योगेश सिन्हा अनिव,, देवनारायण, के भरपूर प्रयास से ही इस मामला का इलाज हो सका,, राकेश मिश्रा जी अपने हाथों मे बड़ा हथोड़ा लिए और अपने सहायक के साँथ छत के रास्ते से अंदर प्रवेश किये खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया एक नायक की तरह वरना इस दमकल मे निजात मिलना मुश्किल था,, सभी जनमानस की सोंच ये था,, की गैस सिलिंडऱ के फटने से यह हादसा हुवा परन्तु कथो पकथन के अनुसार धरमु देवांगन और उनकी बहु की कथन से ऐसा कहना है की विद्युत् की शार्ट सर्किट की वजह से हुवा है, फायर ब्रिगेड के प्रयास से घर से एक्स्ट्रा 02 सिलेंडर थे उन्हें निकाला गया, गफ्फु मेमन ने भी कोई कम कसर नहीं छोड़ा,, धुवे पर ज़ब काबू पाया गया और अंदर प्रवेश किया गया तो पुरे पलंग के गद्दे जाला हुवा था जिनसे धुँवा निकल रहा था, पूजा घर पूरा जल गया था भगवान के फोटो जल गए थे,, धन जन की हानि से बच गए,, परन्तु केवल घर का सामान जला मिला, धरमु देवागन के सभी परिवार एकदम सुरछित है किसी को भी छति नहीं हुवा जान माल सभी सुरछित है,, यह हादसा लगभग दोपहर दो बजे ही हुवा था तीन घंटे के प्रयास से इस धुँवा जनि से राहत मिला,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed